Rajasthan News: प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाने को लेकर अटकलें तेज हैं, और कर्मचारी लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई मंत्रियों ने इस मुद्दे को उठाया था। इस बीच, गुरुवार को सोशल मीडिया पर तबादलों से रोक हटाने का एक फर्जी आदेश तेजी से वायरल हो गया, जिससे कर्मचारियों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

फर्जी आदेश का सच
वायरल हुआ यह आदेश दरअसल फरवरी में निकाले गए आदेश को एडिट करके बनाया गया है। इस आदेश में प्रशासनिक सुधार विभाग के पूर्व सचिव राजन विशाल का नाम इस्तेमाल किया गया है, जबकि अब इस पद पर आईएएस उर्मिला राजोरिया ने चार्ज संभाल लिया है।

सरकार का खंडन
फर्जी आदेश के वायरल होने के बाद प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसे स्पष्ट रूप से फर्जी करार दिया और कर्मचारियों से अपील की कि वे किसी भ्रम में न आएं। उर्मिला राजोरिया ने इस बात की पुष्टि की कि सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटाने का कोई भी नया आदेश जारी नहीं किया है, और इस संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना विभाग द्वारा जारी की जाएगी।
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
इस फर्जी आदेश के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। तबादलों को लेकर उत्सुकता के चलते कई कर्मचारी इस फर्जी आदेश को सही मान बैठे थे। विभाग ने कर्मचारियों को सतर्क किया है कि वे इस तरह के किसी भी आदेश पर विश्वास न करें, जब तक कि वह आधिकारिक रूप से घोषित न हो।
पढ़ें ये खबरें भी
- अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस: ट्रिप पर जा रहे थे सरकारी स्कूल के बच्चे, 10 से ज्यादा घायल
- Rajnandgaon News Update : वाहन की चपेट में आए मासूम की मौत… हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड से मारपीट मामले में 3 गिरफ्तार… कॉलेज के 50 से ज्यादा छात्र परीक्षा में फेल, केवल 1 पास…
- ठंड में ऑयली और मुंहासे वाली स्किन से हैं परेशान ? अपनाएं ये आसान केयर टिप्स
- पाइप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा: ड्राइवर की दबने से दर्दनाक मौत, वाहन चकनाचूर
- ‘यदि री-लोकेट नहीं कर सकते, तो…’, हरीश रावत ने गुलदार को लेकर भाजपा सरकार को घेरा, कहा- इनका बंध्याकरण करो


