इस वक्त हिंदी सिनेमा में फ्रेंचाइजी का दौर चल रहा है. हर कोई अपनी-अपनी फिल्म फ्रेंचाइजी पर काम कर रहा है. चाहे वह ‘सिंघम’ हो या ‘भूल भुलैया’, ‘पठान’ हो या ‘वेलकम’. इन फिल्मों के अगले भाग पर जोरों से काम चल रहा है. कुछ फ्रेंचाइजी की आगामी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं. लेकिन अब सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बहस ने जोर पकड़ लिया है. ‘धूम 4’ (Dhoom 4) को लेकर माहौल बन चुका है. अब धूम फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट के हीरो और डायरेक्टर को लेकर रोजाना नई खबरें आ रही हैं.

हाल ही में खबर आई थी कि ‘धूम 4’ (Dhoom 4) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीड विलेन के रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘धूम 4’ (Dhoom 4) का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है. इस पर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी इस बात के लिए राजी हैं. लेकिन ज़ूम ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि ‘धूम 4’ (Dhoom 4) और रणबीर को लेकर आई रिपोर्ट फर्जी है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इन खबरों को अफवाह बताया है. लेकिन इस बीच खबर आई है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के सबसे अच्छे दोस्त अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) को ‘धूम 4’ की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

अयान मुखर्जी को मिली ये बड़ी फ्रेंचाइजी!

हिंदी फिल्मी गलियारों में खबर है कि इस बड़ी फिल्म का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) करेंगे. दिशा के लिए अयान का नाम लगभग तय है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) फिलहाल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ का निर्देशन कर रहे हैं. ‘धूम 4’ (Dhoom 4) को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

खबरों की मानें तो वाईआरएफ के निर्माताओं ने ‘धूम 4’ (Dhoom 4) के लिए अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) को चुना है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को इस फ्रेंचाइजी से हटा दिया जाएगा. ‘धूम 4’ (Dhoom 4) में मेकर्स बड़े और नए कलाकारों को लेने की तैयारी में हैं. हालांकि, जब तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जाती तब तक किसी भी खबर पर भरोसा करना मुश्किल है.