मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। वन मंडल बुरहानपुर के वन परिक्षेत्र नेपानगर के अंर्तगत कक्ष क्रमांक 197, दक्षिण हसनपुरा के जंगल में बाघ मृत अवस्था में मिला है। बाघ की मौत दो से तीन दिन पहले हुई है। स्थानीय लोगों ने बाघ की मौत की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद बुरहानपुर वन मंडल अधिकारी, नेपानगर रेंजर सहित वन विभाग का अमला घटनास्थल पहुंचा। ड्रोन की सहायता से जंगल में सर्चिंग की जा रही है। डाग स्कॉट की सहायता भी ली जा रही है।

बाघ की मौत के कारणों का पता नहीं चला है। वन विभाग द्वारा मृत बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। वन मंडल बुरहानपुर में लंबे समय से बाघ के मूवमेंट की बात की जा रही थी। इसके पूर्व खकनार वन परिक्षेत्र में दो वर्ष पहले भी एक बाघ की मौत हुई थी। वन विभाग द्वारा बाघ की मौत को नेचुरल डेथ बताया गया था। बुरहानपुर वन मंडल महाराष्ट्र के मेलघाट टाईगर रिजर्व से लगा होने के कारण इन क्षेत्रों मे आए दिन ग्रामीणों द्वारा जंगलों में बाघ देखे जाने की सुचना मौखिक रुप से वन विभाग को दी जाती रही है। घटना की पुष्टि एवं मौखिक जानकारी वन चौकी हसनपुरा के डिप्टी रेंजर श्रीकांत भट्ट ने दी है।

भारत बांग्लादेश T20 मैच: प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद विरोध का ऐलान, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद ने दी चेतावनी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m