रायपुर. कोयले से भरी मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के मामले में आरपीएफ डीजी ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी है.

डीजी ने बीएमवॉय आरपीएफ के टीआई बीएन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है. इस संबंध में एक कॉंफिडेंशल पत्र भी जारी किया गया है, जो लल्लूराम.कॉम के हाथ लगा है.

जबकि उन्हें बचाने की पूरी कोशिश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ अधिकारियों ने की थी. बता दे कि पिछले दिनों बीएमवॉय इलाके में भरी मालगाड़ी से कोयला चोरों द्वारा कोयला उतारे जाने का वीडियो वायरल हुआ था.

मालगाड़ी से कोयला उतारते आरोपीगण

पहले तो रायपुर मंडल के आरपीएफ अधिकारियों ने इस वीडियो को ही फर्जी करार दिया. लेकिन बाद में खुद ही ने कुछ कोयला चोरों को पकड़कर कार्रवाई की और कोयला भी बरामद किया.

मामला तूल पकड़ा और रेलवे बोर्ड के विजिलेंस अधिकारियों ने इसकी जांच की. जांच के बाद कार्रवाई की गाज सबसे पहले आरपीएफ टीआई और हेड कांस्टेबल एसपी दुबे पर पड़ी है. जबकि आरपीएफ कमांडेंट और आरपीएफ आईजी स्तर के किसी भी जांच की कार्रवाई में आरपीएफ टीआई का नाम न होने की बात अब तक सामने आई थी वहीं इस मामले में आरपीएफ कमांडेंट ने उक्त हेड कांस्टेबल और एक एसआई पर कार्रवाई की थी. वहीं रेलवे बोर्ड द्वारा की गई कार्रवाई की पुष्टि रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने लल्लूराम.कॉम से कर दी है.