हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है, जिसके लिए वोटिंग अभी जारी है. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इस बीच चुनाव आयोग में शाम 5 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ शाम 5 बजे तक प्रदेश में करीब 61.00 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा जिलेवार प्रतिशत की बात करें, तो सबसे ज्यादा मतदान मेवात जिले में 68.28. प्रतिशत और सबसे कम गुड़गांव जिले में 49. 97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो फतेहाबाद में 67.05 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 65.76 प्रतिशत, करनाल में 60.42 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 65.55 प्रतिशत, रोहतक में 60.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

किस जिले में कितना प्रतिशत हुआ मतदान ?

  • अंबाला 62.26 प्रतिशत
  • भिवानी 63.06 प्रतिशत
  • चरखी दादरी 58. 10 प्रतिशत
  • फरीदाबाद 51.28 प्रतिशत
  • फतेहाबाद 67.05 प्रतिशत
  • गुड़गांव 49.97 प्रतिशत
  • हिसार 64.16 प्रतिशत
  • झाझर 60.52 प्रतिशत
  • जींद 66.02 प्रतिशत
  • कैथल 62.53 प्रतिशत
  • करनाल 60.42 प्रतिशत
  • कुरुक्षेत्र 65.55 प्रतिशत
  • महेंद्रगढ़ 65.76 प्रतिशत
  • मेवात 68.28 प्रतिशत
  • पलवल 67.69 प्रतिशत
  • पंचकुला 54.71 प्रतिशत
  • पानीपत 60.52 प्रतिशत
  • रेवाड़ी 60.91 प्रतिशत
  • रोहतक 60.56 प्रतिशत
  • सिरसा 65.37 प्रतिशत
  • सोनीपत 56.69 प्रतिशत
  • यमुनानगर 67.93 प्रतिशत