चंडीगढ़. कंगना के खिलाफ पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने खुलकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा है कि कंगना राणावत आए दिन पंजाब को निशाने पर ले रही हैं और पंजाब को लेकर ऐसी बातें कह रही हैं जो सही नहीं है। अगर एक्ट्रेस खुद पर लगाम नहीं लगाएंगे तो वह भी उनकी वह सारी पोल सबके सामने खोल देंगे जो अब तक छुपी हुई है। उन्होंने तो यहां तक बोल दिया कि जितनी ड्रग्स और शराब कंगना राणावत लेती है उतना कोई नहीं लेता होगा।
सिंगर जसबीर ने कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कंगना को पंजाब के बारे में बुरा-भला कहने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह उनके राज्य यानी पंजाब के बारे में बयानबाजी बंद नही की तो ठीक नही होगा। सिंगर के यहां तक कहा की बार वह दिल्ली में मेरी कार में मेरे और एक फीमेल फ्रेंड के साथ शराब पीकर बैठी थीं और उनका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था। उन्होंने जितनी शराब और ड्रग्स का सेवन किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने किया होगा।

अगर वह पंजाब के बारे में बात करना बंद नहीं करती हैं, तो मैं उनकी सभी कहानियों को सबके सामने खोल कर रख दूंगा। आपको बता दे कि कंगना राणावत आए दिन अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरती हैं। एक तरफ वह सोशल मीडिया में अपने बयानों के कारण जमकर चर्चा बटोरती है लेकिन दूसरी और लोगों ने भला बुरा बोलने से भी पीछे नहीं आते हैं।
- अब घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे नक्शा, एक क्लिक में पहुंचे पाएंगे अपने घर और खेत, प्रदेश के 57 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों का होगा डिजिटलीकरण
- बाइक सवार को टैंकर ने मारी टक्कर, पहिए के नीचे दबकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, 1 घायल
- पहले प्रमोशन, फिर डिमोशन को हाईकोर्ट ने बताया गलत, याचिकाकर्ता को 6 प्रतिशत ब्याज के साथ सभी संशोधित लाभ देने के दिए निर्देश, नगर निगम पर लगाई 50 हजार की कॉस्ट
- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रफ्तार का कहर, खाई को पार कर नदी में जा गिरी अनियंत्रित कार, तीन शिक्षकों की मौत, एक की हालत गंभीर
- MP TOP NEWS TODAY: सरकार ने फिर बढ़ाया सोयाबीन फसल का मॉडल रेट, हैदराबाद में मिले 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, पेशाबकांड, बीजेपी युवा-महिला मोर्चा की नियुक्ति, सड़क हादसे में 4 मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
