Rajasthan News: राजस्थान में डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। उदयपुर की RAS अधिकारी तरु सुराणा (42) की डेंगू से मौत हो गई। जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। तरु सुराणा उदयपुर के पंचवटी इलाके में रहती थीं और वर्तमान में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में महा निरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं।

तरु के परिजनों के अनुसार 6 सितंबर को तरु को तेज बुखार हुआ, जिसके बाद उन्होंने 4 दिन तक घर पर इलाज लिया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो 11 सितंबर को गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर में जांच कराई, जहां उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई। इसके बाद 13 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि, उनकी प्लेटलेट्स ज्यादा नहीं गिरी थीं, लेकिन बुखार बना हुआ था। जब सुधार नहीं हुआ, तो चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल से संपर्क किया गया। 18 सितंबर को उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया, जहां 17 दिनों तक इलाज चला। लेकिन 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे उनकी मौत हो गई।
2012 में RAS बनीं तरु सुराणा ने एमए समाजशास्त्र और नेट की डिग्री हासिल की थी। अपने करियर में उन्होंने राजसमंद में सहायक कलेक्टर, आमेट (राजसमंद) और गढ़ी (बांसवाड़ा) में SDM, महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर में डिप्टी डायरेक्टर, UIT उदयपुर में LAO, और RSMML उदयपुर में सीनियर मैनेजर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दीं।
पढ़ें ये खबरें भी
- छत्तीसगढ़ देश में AB-PMJAY के तहत इलाज देने में चौथे स्थान पर पहुंचा, 78 लाख से अधिक लाभार्थियों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मिला निःशुल्क इलाज
- सोने के झूले पर विराजे रामलला, श्रावण पूर्णिमा तक चलेगा झूलनोत्सव
- फेफड़े में फंसा मटर का दाना, तीन साल के मासूम की मौत, परिवार में पसरा मातम
- घर में घुसकर गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्या: प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, हिंदू संगठनों में आक्रोश, बुल्डोजर कार्रवाई और फांसी की मांग
- चुनाव से पहले चुनावी दफ्तर की आड़ में नशे का जाल, शराब व प्रतिबंधित दवाएं बरामद