Rajasthan News: राजस्थान में डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। उदयपुर की RAS अधिकारी तरु सुराणा (42) की डेंगू से मौत हो गई। जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। तरु सुराणा उदयपुर के पंचवटी इलाके में रहती थीं और वर्तमान में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में महा निरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं।

तरु के परिजनों के अनुसार 6 सितंबर को तरु को तेज बुखार हुआ, जिसके बाद उन्होंने 4 दिन तक घर पर इलाज लिया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो 11 सितंबर को गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर में जांच कराई, जहां उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई। इसके बाद 13 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि, उनकी प्लेटलेट्स ज्यादा नहीं गिरी थीं, लेकिन बुखार बना हुआ था। जब सुधार नहीं हुआ, तो चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल से संपर्क किया गया। 18 सितंबर को उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया, जहां 17 दिनों तक इलाज चला। लेकिन 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे उनकी मौत हो गई।
2012 में RAS बनीं तरु सुराणा ने एमए समाजशास्त्र और नेट की डिग्री हासिल की थी। अपने करियर में उन्होंने राजसमंद में सहायक कलेक्टर, आमेट (राजसमंद) और गढ़ी (बांसवाड़ा) में SDM, महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर में डिप्टी डायरेक्टर, UIT उदयपुर में LAO, और RSMML उदयपुर में सीनियर मैनेजर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दीं।
पढ़ें ये खबरें भी
- फरार राजस्व निरीक्षक को ACB ने किया गिरफ्तार, सीमांकन के नाम पर किसान से ले रहा था रिश्वत…
- Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले की पाकिस्तानी एक्टर्स ने की निंदा, कहा- इस हिंसा के खिलाफ खड़ा …
- MP में मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन: 4 हजार गांवों-356 शहरी वार्डों में समितियों का गठन, स्कूली छात्रों के लिए 10 मिनट का प्रोटोकॉल तैयार
- भूंजा खाने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
- Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लिए One UI 7 अपडेट जारी, नया इंटरफेस और AI फीचर्स के साथ धमाकेदार बदलाव…