Rajasthan News: राजस्थान में स्पा सेंटर की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियों का मामला सामने आया है. हाल ही में चूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की थी, और अब राजसमंद में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. राजनगर और कांकरोली थाना क्षेत्रों में तीन मसाज पार्लरों पर छापेमारी की गई है, जिसमें 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

चूरू में, सुजानगढ़ पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था, जहां से चार युवक और विभिन्न राज्यों की चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि मसाज सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहे थे, जिससे इलाके का माहौल बिगड़ रहा था.
वृताधिकारी दरजाराम ने मीडिया को बताया था कि मसाज पार्लरों में अवैध गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य स्पा सेंटरों के संचालक शटर डाउन करके फरार हो गए.
सुजानगढ़ में छापेमारी के दौरान पुलिस को असम, त्रिपुरा, लुधियाना और पश्चिम बंगाल की युवतियों के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, स्पा सेंटर का संचालक फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- अनुशासनहीनता के मामले में एक्शन: कांग्रेस ने 4 नेताओं को जारी किया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब नहीं तो होगी कार्रवाई
- लुधियाना में 72 वर्षीय NRI महिला का कत्ल, शादी के नाम पर रची गई साजिश
- शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में चूहों का आतंक: वायरल Video ने उजागर की लापरवाही, नवजातों की सुरक्षा पर सवाल
- ‘हम किसी भी सूरत में उनसे…’, ‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, फिर होगी PAK की बेइजज्ती?
- हिमाचल में मानसून से हुए नुकसान ने तोड़े रिकाॅर्ड : 417 लोगों की मौत, 1500 से अधिक मकान पूरी तरह तबाह ; राज्य को कुल 4582 करोड़ रुपये का नुकसान