Rajasthan News: राजस्थान में स्पा सेंटर की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियों का मामला सामने आया है. हाल ही में चूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की थी, और अब राजसमंद में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. राजनगर और कांकरोली थाना क्षेत्रों में तीन मसाज पार्लरों पर छापेमारी की गई है, जिसमें 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

चूरू में, सुजानगढ़ पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था, जहां से चार युवक और विभिन्न राज्यों की चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि मसाज सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहे थे, जिससे इलाके का माहौल बिगड़ रहा था.
वृताधिकारी दरजाराम ने मीडिया को बताया था कि मसाज पार्लरों में अवैध गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य स्पा सेंटरों के संचालक शटर डाउन करके फरार हो गए.
सुजानगढ़ में छापेमारी के दौरान पुलिस को असम, त्रिपुरा, लुधियाना और पश्चिम बंगाल की युवतियों के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, स्पा सेंटर का संचालक फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan News: सलमान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी
- महाराष्ट्र निगम चुनाव में ‘भगवा तूफान’: 29 महानगर पालिकाओं में से 26 पर BJP को बढ़त, नागपुर और पुणे में पूर्ण बहुमत, बीएमसी का बॉस बनने से सिर्फ चंद सीट दूर, भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
- IT Raid Breaking : सड़क ठेकेदार के ठिकानों पर पहुंचे आईटी अधिकारी, दस्तावेजों की जांच जारी
- Ek Din Teaser : बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं Sai Pallavi, पहली फिल्म Ek Din में Junaid Khan के साथ करेंगी रोमांस …
- इंफोसिस शेयर में जबरदस्त उछाल: तिमाही नतीजों के बाद तेज रफ्तार, US मार्केट के बाद भारत में भी दिखा असर

