शब्बीर अहमद, भोपाल। अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर से चर्चा में है। उनके विवादित बयान को लेकर अब मुस्लिम समाज ने एडवायजरी जारी की है। मुस्लिम समाज द्वारा प्रदेशभर में पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन के लिए निर्देश दिए जा रहे है। मौजूदा परिस्थितियों को लेकर मुस्लिम समाज मध्यप्रदेश ने एक एडवाइजरी एवं ज्ञापन सैंपल कॉपी जारी की है। कहा कि- भीड़ लेकर न जाये थाने, समाज के पदाधिकारी, मस्जिद कमेटी, संगठन पदाधिकारी ही ज्ञापन में शामिल हो। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की टिप्पणी न करें। शान्तिपूर्व तरीके से ही जाए। पिछले दिनों छतरपुर में ज्ञापन के दौरान मुस्लिम समाज की भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया था जिससे जमकर बवाल मचा था।

बता दें कि उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह बयान 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया था।

महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान: कांग्रेस विधायक आरिफ ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m