Rajasthan News: पाली: सोजत के गुड़ा कलां गांव में एक गधा हिंसक हो गया और तीन घंटे तक गांव में हंगामा मचाया. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस गधे ने पूरे गांव में दहशत फैलाई. आखिरकार लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू में किया और उसका मुंह रस्सियों से बांध दिया.

गांव वालों के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे गधे ने राह चलती महिला भंवरी देवी, पत्नी प्रतापराम, के पैर को काट लिया, जिससे वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से गधे के चंगुल से महिला को छुड़ाया. महिला के पैर में गहरे घाव हो गए.
इसके बाद, दोपहर में गांव में अपने नाना-नानी के घर रह रही गायत्री नाम की बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में गधे ने उसे घुटने के ऊपर से पकड़ लिया और दौड़ने लगा. बच्ची की नानी, कमला देवी, ने बताया कि गधा उसे जांघ से पकड़कर दौड़ा. लोगों ने गधे का पीछा कर बड़ी मुश्किल से बच्ची को छुड़ाया. बच्ची के पैर पर दांतों के गहरे निशान हो गए और उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद बच्ची काफी घबराई हुई थी.
गांव के लोग और गधे का मालिक लाठी-डंडे लेकर उसे पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन गधा लगातार भागता रहा. आखिरकार तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गधे को रस्सियों से बांधकर काबू में किया गया. इस दौरान गधे ने एक और व्यक्ति का हाथ काट लिया. तीनों घायलों को गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बगड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये खबरें भी पढ़ें
- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के चुनाव पर प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- बनने जा रहा है नया रिकॉर्ड
- मोकामा: अनंत सिंह की जीत के दावे के बीच पटना में तैयारियां, रिजल्ट से पहले एक लाख लोगों के लिए भोज का आयोजन
- Bajaj Finance के शेयर में 7% की गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों में बेचैनी, क्या डगमगाने लगी है सबसे मजबूत NBFC ?
- Operation Sindoor 2.0: दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद भयंकर गुस्से में देशवासी, उठी ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की मांग, यूजर्स बोले- मोदी सरकार पाकिस्तान से बदला लो
- PM मोदी का 11 साल में चौथी बार भूटान दौरा, भारत-भूटान दोस्ती को मिलेगी नई गति, जानिए क्यों खास है ये यात्रा?
