Rajasthan News: जयपुर. शहर की श्याम नगर थाना पुलिस ने देर रात हुक्का बार पर छोपमारी की. पुलिस ने एक कैफे में चल रहे हुक्का-बार में कार्रवाई कर नशा करते मिले मैनेजर सहित 25 युवक और युवतियों को पकड़ा. पुलिस ने बड़ी संख्या में हुक्का-बार का सामान जब्त किया है. कैफे में नशा करने के लिए 600 रुपए लिए जा रहे थे.

एसएचओ श्याम नगर दलवीर सिंह फौजदार ने बताया कि अजमेर रोड पर स्थित वेलेंसिटया कैफे में चल रहे हुक्का-बार पर छापेमारी की गई. मुखबिर की सूचना पर देर रात कैफे में पुलिस ने दबिश दी. कैफे में हक्का-बार का संचालन करने के साथ कुछ युवक-युवतियां हुक्का पीकर नशा करते मिले. पुलिस ने मैनेजर तरुण शर्मा सहित 25 लोगों को पकड़ा है.
पूछताछ में सामने आया है कि नशा करने के लिए कैफे में 600 रुपए में फीस ली जा रही थी. पुलिस ने नशा करते मिले 24 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट के तहत चालान किया है. साथ ही कैफे मैनेजर तरुण शर्मा को अरेस्ट किया है. हुक्का- बार से मिले 21 हुक्के, 50 पाइप व कई फ्लेवर के बॉक्स जब्त किए गए हैं. पुलिस की कार्रवाई देर रात 1:30 बजे तक चली.
ये खबरें भी पढ़ें
- तेजस्वी का आरोप, नीतीश की पुलिस कर रही घुसखोरी, अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे लोग, रोजगार और निवेश पर राजद का जोर
- 63 चौके 14 छक्के, 523 रन: टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे बल्लेबाज, अय्यर की मौजूदगी में हुई रनों की बारिश
- लुधियाना रेलवे स्टेशन में चल रहा निर्माण कार्य, कई ट्रेनों का परिचालन का स्थान बदला
- CM योगी ने किया PM मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, कहा- प्रधानमंत्री ने विरासत को सम्मान दिया
- राजस्थान में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 41 RAS अफसरों के तबादले, 20 SDM बदले, 5 के आदेश निरस्त