Rajasthan News: जयपुर. शहर की श्याम नगर थाना पुलिस ने देर रात हुक्का बार पर छोपमारी की. पुलिस ने एक कैफे में चल रहे हुक्का-बार में कार्रवाई कर नशा करते मिले मैनेजर सहित 25 युवक और युवतियों को पकड़ा. पुलिस ने बड़ी संख्या में हुक्का-बार का सामान जब्त किया है. कैफे में नशा करने के लिए 600 रुपए लिए जा रहे थे.

एसएचओ श्याम नगर दलवीर सिंह फौजदार ने बताया कि अजमेर रोड पर स्थित वेलेंसिटया कैफे में चल रहे हुक्का-बार पर छापेमारी की गई. मुखबिर की सूचना पर देर रात कैफे में पुलिस ने दबिश दी. कैफे में हक्का-बार का संचालन करने के साथ कुछ युवक-युवतियां हुक्का पीकर नशा करते मिले. पुलिस ने मैनेजर तरुण शर्मा सहित 25 लोगों को पकड़ा है.
पूछताछ में सामने आया है कि नशा करने के लिए कैफे में 600 रुपए में फीस ली जा रही थी. पुलिस ने नशा करते मिले 24 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट के तहत चालान किया है. साथ ही कैफे मैनेजर तरुण शर्मा को अरेस्ट किया है. हुक्का- बार से मिले 21 हुक्के, 50 पाइप व कई फ्लेवर के बॉक्स जब्त किए गए हैं. पुलिस की कार्रवाई देर रात 1:30 बजे तक चली.
ये खबरें भी पढ़ें
- PCC चीफ दीपक बैज का विवादित बयान, कहा – बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… 2028 में करेंगे बेनकाब
- ‘BMC का बॉस’ बोले तो बीजेपीः बीएमसी चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, 30 साल बाद हुई वापसी, ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का हुआ बेड़ा गर्क
- ‘एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ की परतें चढ़ाई जा रही हैं’; AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप
- बेतिया से समृद्धि यात्रा की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बरसे CM नीतीश, कहा – 2005 से पहले प्रदेश के हालात थे बदतर
- नेताओं की जुबान पर कब लगेगी लगाम ? MP के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से कही ये बात


