Rajasthan News: जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक हैड कांस्टेबल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. युवक बाइक रोकने से नाराज था. इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाया और लोहे की रॉड से कांस्टेबल की पिटाई कर दी. घटना के बाद हैड कांस्टेबल शिवपाल सिंह ने आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

हरमाड़ा थाने में तैनात एसआई ईमरत सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल शिवपाल सिंह ने बताया कि शीतावाली रेलवे फाटक के पास बेनाड़ रोड पर ड्यूटी दे रहा था. इस दौरान फाटक बंद था. युवक बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालने लगा. इस पर उसे रोका और लाइन क्रॉस करने पर समझाइश की. इस पर युवक ने हैड कांस्टेबल को धमकाया और देख लेने की धमकी दी.
इसके कुछ देर बाद युवक अपने साथियों को लेकर आया और हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान युवक ने लोहे की रॉड से कांस्टेबल के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो युवक वहां से फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने शिवपाल सिंह को हॉस्टिपल में पहुंचाया. इधर आरोपियों के गाड़ी के नंबर के आधार पर इनकी तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें ये खबरें भी
- PCC चीफ दीपक बैज का विवादित बयान, कहा – बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… 2028 में करेंगे बेनकाब
- ‘BMC का बॉस’ बोले तो बीजेपीः बीएमसी चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, 30 साल बाद हुई वापसी, ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का हुआ बेड़ा गर्क
- ‘एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ की परतें चढ़ाई जा रही हैं’; AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप
- बेतिया से समृद्धि यात्रा की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बरसे CM नीतीश, कहा – 2005 से पहले प्रदेश के हालात थे बदतर
- नेताओं की जुबान पर कब लगेगी लगाम ? MP के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से कही ये बात


