Rajasthan News: जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक हैड कांस्टेबल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. युवक बाइक रोकने से नाराज था. इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाया और लोहे की रॉड से कांस्टेबल की पिटाई कर दी. घटना के बाद हैड कांस्टेबल शिवपाल सिंह ने आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

हरमाड़ा थाने में तैनात एसआई ईमरत सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल शिवपाल सिंह ने बताया कि शीतावाली रेलवे फाटक के पास बेनाड़ रोड पर ड्यूटी दे रहा था. इस दौरान फाटक बंद था. युवक बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालने लगा. इस पर उसे रोका और लाइन क्रॉस करने पर समझाइश की. इस पर युवक ने हैड कांस्टेबल को धमकाया और देख लेने की धमकी दी.
इसके कुछ देर बाद युवक अपने साथियों को लेकर आया और हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान युवक ने लोहे की रॉड से कांस्टेबल के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो युवक वहां से फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने शिवपाल सिंह को हॉस्टिपल में पहुंचाया. इधर आरोपियों के गाड़ी के नंबर के आधार पर इनकी तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Crime : दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा, चॉकलेट का लालच देकर मासूम के साथ की थी दरिंदगी
- तो बच जाती मासूम की जिंदगी! इन बातों की अनदेखी से हो रही हैं गाज गिरने से मौतें…
- महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज, पटना में CWC की बैठक में खरगे, राहुल समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
- पंजाब : केंद्र सरकार ने SDRF के तहत की 240 करोड़ रुपये की दूसरी अग्रिम किश्त जारी
- अनुशासनहीनता के मामले में एक्शन: कांग्रेस ने 4 नेताओं को जारी किया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब नहीं तो होगी कार्रवाई