ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. इसी बीच बीती रात भगदड़ मच गई जिसमें धमतरी निवासी एक महिला श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई. वहीं कई लोग चोटिल भी हुए थे. इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने मामले को दबाने का खूब प्रयास किया और भगदड़ की घटना से लगातार इंकार करते रहे, लेकिन इस बीच भगदड़ का वीडियो सामने आया है. जो की सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा सकता है कि हजारों लोगों की भीड़ के बीच कई लोग बेसुध हालत में जमीन पर पड़े हुए है, इनमे बच्चों और महिलाओं के साथ कुछ युवक भी है. कुछ लोग इन्हें होश में लाने की कोशिश कर रहे है. वहीं आसपास लगी लोहे की कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
देखें वायरल वीडियो –
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m