अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में अवैध तरीके से शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहडोल जिले में जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने 2 तस्करों को पकड़ा है. जिनके कब्जे में भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिहाई कैंपस की है. जहां बाइक से शराब परिवहन करते 2 तस्करों को जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने दबोच लिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब जब्त किया.

इसे भी पढ़ें- ठेकेदार का जुल्मः सिर्फ इतनी सी बात पर युवक को बेरहमी से पीटा, 3 पर FIR दर्ज

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अशोक सिंह और धर्मेंद्र शुक्ला बताया और वह बुढ़वा शराब दुकान से शराब लेकर बैरिहा गांव जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जमीन नापने को लेकर बाप-बेटे पर हमलाः 6 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, पुलिसकर्मी बने मूकदर्शक, Video Viral

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m