Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल में जिला कलेक्टर किशोर कुमार के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक विदेशी फर्जी व्हाट्सएप नंबर पर कलेक्टर की तस्वीर लगाकर अधिकारियों और परिचितों से ठगी का प्रयास किया। कलेक्टर ने इस घटना की रिपोर्ट साइबर थाने में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि ठगों ने उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर उनसे जुड़े अधिकारियों और परिचितों से पैसे मांगने का प्रयास किया है। उन्होंने एक विदेशी व्हाट्सएप नंबर का उपयोग कर ठगी की कोशिश की, जिस पर उनकी फोटो लगाई गई थी। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार और भिवाड़ी की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी को सूचित किया।
जिला कलेक्टर ने तुरंत जिला स्तर के अधिकारियों के ग्रुप और अन्य परिचितों को सावधान रहने के लिए मैसेज किया, उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों और परिचितों को विभिन्न विदेशी नंबरों से कलेक्टर के नाम पर मैसेज आ रहे हैं, जिसमें उज्बेकिस्तान के नंबर का उल्लेख है।
इस घटना के बाद, जिला साइबर टीम आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी साधनों के जरिए आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पिछले कुछ दिनों में नागौर और भीलवाड़ा में भी इसी तरह के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने की कोशिशें हुई थीं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि साइबर ठग सक्रिय हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG NEWS: विवादित जमीन का 64 लाख में किया सौदा, ठगी करने वाले कांग्रेस नेता समेत 3 पर FIR दर्ज
- IPS सर्विस मीट का शुभारंभ: CM डॉ मोहन बोले- नक्सल मुक्ति असंभव था, लेकिन हमारी पुलिस ने कर दिखाया, MP में संगठित अपराध के लिए कोई जगह नहीं
- ‘सेकेंड हैंड ही सही’, ट्रंप को मिला नोबेल शांति पुरस्कार, वेनेजुएलाई नेता मारिया मचाडो ने अपना पुरस्कार भेंट किया, तख्तापलट के बाद इनके प्रेसिडेंट बनने की चर्चा थी
- PCC चीफ दीपक बैज का विवादित बयान, कहा – बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… 2028 में करेंगे बेनकाब
- ‘BMC का बॉस’ बोले तो बीजेपीः बीएमसी चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, 30 साल बाद हुई वापसी, ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का हुआ बेड़ा गर्क


