एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने मुंबई में कई संघर्षों से गुजरते हुए सफलता का सफर तय किया है. मार्केटिंग में एमबीए शरद केलकर (Sharad Kelkar) का दिल एक्टिंग में था, इसलिए उन्होंने यहीं करने का फैसला किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी के छोटे पर्दे से की थी.

बता दें कि शरद केलकर (Sharad Kelkar) का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक ‘आक्रोश’ से किया थी. इसके बाद उन्होंने ‘भाभी’, ‘रात होने को है’, ‘सीआईडी’ और ‘उतरन’ समेत दर्जनों टीवी सीरियल्स में दमदार किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई और साल 2004 में उन्होंने बड़े मुकाम पर अपनी जगह बनाई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ डबिंग का काम भी शुरू कर दिया और ‘तान्हाजी’, ‘द फैमिली मैन’, ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा लिया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

दरअसल, वह बचपन से ही बोलने की बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने न सिर्फ इस पर काबू पाया बल्कि अपनी आवाज से बॉलीवुड में महारत हासिल की. शरद ने एक बार खुद अपनी परेशानी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि मैं हंगामा कर रहा था. इसी वजह से एक्टिंग मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. हंगामे के कारण मैं रिजेक्ट होता रहा. आज के समय में शरद केलकर (Sharad Kelkar) हर फिल्म और प्रोजेक्ट के लिए मोटी फीस लेते हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब शरद केलकर (Sharad Kelkar) का बैंक खाता पूरी तरह से खाली हो गया था और उनके सिर पर कर्ज का बोझ चढ़ गया था. लेकिन आज कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति सत्तर से 80 करोड़ रुपए के बीच है. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें और मुंबई में एक आलीशान घर भी है.