पिथौरागढ़. भोले के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब बुजुर्ग और बच्चे भी आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन कर पाएंगे. 15 नवंबर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई दर्शन सेवा शुरू होने जा रही है. ऐसे में अब बुजुर्गों और बच्चों को आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा ऊपर से ही कराई जाएगी. यात्रा से पहले सभी को मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य है. उसके बाद ही यात्रा की शुरुआत होगी.
इसे भी पढ़ें- ‘सुहागरात से लेकर आज तक’…पति की शिकायत लेकर पहुंची पत्नी, फिर उसने जो बात बताई जानकर नहीं होगा यकीन…
बता दें कि ओम पर्वत की ऊंचाई करीब 5,590 मीटर और आदि कैलाश की ऊंचाई करीब 6,638 मीटर है. रुद्राक्ष एविएशन का हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को दोनों पर्वतों के दर्शन ऊपर से ही कराएगा, क्योंकि मैगनेटिक फील्ड होने की वजह से चढ़ाई करना मुश्किल है. यात्रा की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगी.
इसे भी पढ़ें- ‘भविष्य में ऐसी’… गले में तख्ती और व्हीलचेयर पर बैठकर थाने सरेंडर करने पहुंचा बदमाश, शातिर को सता रहा था इस बात का डर
हवाई यात्रा लगभग दो घंटे की होगी. नैनी सैनी एयरपोर्ट से एमआई 17 हेलिकॉप्टर सुबह करीब साढ़े आठ बजे 18 यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा और यह दिन में एक ही फेरा लगाएगा. हेलिकॉप्टर सेवा 15 नवंबर से फरवरी तक संचालित की जाएगी. हेलिकॉप्टर में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक