रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के बदनावर के नजदीक गैस से भरा टैंकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही SDM और थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान टीम के साथ मौके पर पंहुचे। घटना में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

दरअसल, बदनावर थाना क्षेत्र की घटना है। जहां एलपीजी गैस से भरा टैंकर अचानक पलट गया। घटना स्थल पर खेड़ा गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इधर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं राहत की बात यह है कि टैंकर से गैस लीकेज नहीं हो रही है।

बड़ी खबर: 100 फीसदी सैलरी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे सरकारी कर्मचारी, कलमनाथ सरकार ने बीच में बना दिए नियम

एसडीओपी ने बताया कि, बदनावर के समीप गुजरात से आकर उज्जैन की ओर जाने वाला एलपीजी से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस का बाल पहुंचा। इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।

शारदीय नवरात्रि 2024ः पांडवों और राणा परिवार की कुलदेवी माता जयंती के नए बाल स्वरूप के दर्शन के लिए उमडे श्रद्धालु, चोला छोड़ने के बाद रात में खुले पट, सुबह हुई महाआरती

वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलवा लिया गया है। इससे जुड़े विशेषज्ञ को मौके पर मौजूद हैं। एसडीओपी और एसडीम सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। टैंकर को वापस से खड़ा करने के लिए क्रेन बुलाया गया है। टैंकर को सीधा करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m