पंजाब के जालंधर में एक और संदिग्ध स्वाइन फ्लू मरीज की पुष्टि हुई है. जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के 15 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. नए केस से संबंधित सैंपल अमृतसर स्थित लैब में भेजे गए हैं. मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हर हफ्ते एक या दो सैंपल जांच के लिए अमृतसर लैब में भेजे जा रहे हैं. स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है.
सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल ने मीडिया को बताया कि ट्रॉमा सेंटर में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. यहां चार वेंटिलेटर बेड हैं, लेकिन अभी तक वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें, तो वह तुरंत अपनी जांच कराएं.
डेंगू के मरीजों की संख्या में भी हो रहा इजाफा
इसी जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को डेंगू के तीन पॉजिटिव मरीज मिले थे. इससे जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 61 हो गई है. डेंगू के लार्वा की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. अब तक 986 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है. साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की जांच के लिए 1020 एलीसा टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 483 सैंपल दूसरे जिलों के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की है.

लोगों को डॉक्टरों की सलाह
लगातार फैल रहे फ्लू और ठंड से संबंधित अन्य बीमारियों को देखते हुए डॉक्टर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यदि आवश्यक न हो, तो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. शरीर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने घरों तथा आसपास की स्वच्छता का भी ध्यान रखें.
- CG Promotion Breaking :18 तहसीलदारों और अधीक्षक भू-अभिलेख अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर पद पर किया गया प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट
- IPL 2025: क्या दोबारा होगा ब्लैकआउट के बीच रद्द हुआ पंजाब बनाम दिल्ली का मुकाबला ? BCCI के फैसले से अय्यर ब्रिगेड को लगा तगड़ा झटका
- 14 May 2025 Panchang : बुधवार को 11 बजे तक रहेगा अनुराधा नक्षत्र, जानिए इसका शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय …
- प्रेमिका का कत्ल करने वाला प्रेमी पकड़ाया: हत्या से पहले प्रयागराज से लेकर आया था ‘मौत का सामान’, होटल में गुजारी रात और अगले दिन रेत दिया गला
- कराची निवासी युवक पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी: शादीशुदा के बाद भी दिल्ली में की सगाई, हो सकता है पाकिस्तान डिपोर्ट