शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तलेन कस्बे में बने तारकेश्वर धाम मंदिर को हिंदू उत्सव समिति हटाने की जिद कर रहा है। इसके साथ ही मंदिर के पुजारी को भी हटाने की बात सामने आई है। इसी बीच दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु इसका विरोध कर रहे हैं।

रात 2 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा थानेः ASI को लाइन अटैच की मांग की जिद पर अड़े रहे, जानें क्या है मामला

क्या है माजरा

राजगढ़ के तलेन कस्बे में दशहरा मैदान पर बने शिव मंदिर श्री तारकेश्वर धाम मंदिर की स्थापना 3 वर्ष पहले हिंदू उत्सव समिति और लोगों की सर्व सहमति से हुई थी। जिसके बाद शिव भक्तों का यहां पर दूर दराज के शहरों से आना-जाना शुरू हो गया था। इसके पूर्व में भी दशहरा मैदान की शासकीय भूमि पर बने इस मंदिर पर शिव आराधना और प्रतिवर्ष रावण दहन भी हो रहा था। लेकिन अब इस मामले में हिंदू उत्सव समिति ने यू टर्न ले लिया। हिंदू उत्सव समिति में मंदिर, भक्त और धाम चलाने वाले पुजारी को हटाने के लिए दशहरा पर्व न मनाने और रावण दहन न करने की बात कही है।

दरअसल, हिंदू उत्सव समिति ने आरोप लगाया है कि भूमि पर मंदिर के नाम पर कब्जा हुआ है। कल को कोई और कब्जा करेगा और फिर लड़ाई झगड़े की नौबत आएगी। इसलिए इस जगह से मंदिर को और पुजारी को हटाया जाए। अब ऐसे में हिंदू उत्सव समिति की जिद और श्रद्धालुओं की आस्था के बीच प्रशासन भी स्तब्ध है।

यात्रियों के लिए अच्छी खबर: पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य चलेगी 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन, भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बतादें कि, इस शिव मंदिर पर पंडा पवन राठौड़ धाम लगाते हैं और धाम में राजगढ़ जिला ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी गंभीर बीमारियां व समस्याओं को लेकर आते हैं। जिस समस्या और बीमारी के लिए श्रद्धालु यहां आते हैं, पंडित जी वो पहले ही बता देते हैं। यहां तक की घर और आसपास की जगह के बारे में भी बता देते हैं।

श्रद्धालुओं ने बताया कि, श्री तारकेश्वर धाम के पंडा जी गुरुजी पवन राठौड़ ने उन्हें जो बातें बताई वह बिल्कुल सही थी। हर कोई इस स्थान पर आने के बाद अपनी गंभीर से गंभीर बीमारीयों के सही हो जाने का दावा कर रहा। धाम के पंडित पवन राठौड़ ने बताया कि, मैं सिर्फ पुजारी हूं यह जो कुछ भी होता है वह भगवान शिव की प्रेरणा और साधना से होता है।

राजधानी में 9 साल की बच्ची का अपहरण: बिस्किट का लालच देकर कार से गया आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

खैर अब यहां श्रद्धालुओं की आस्था है या अंधविश्वास इसकी पुष्टि होना शेष है। लेकिन राजगढ़ जिले के तलेन के हिंदू संगठन हिंदू उत्सव समिति के द्वारा शिव मंदिर को हटाने की बात और मंदिर को न हटाए जाने पर रावण दहन न करने के फरमान ने शासन प्रशासन सहित सभी श्रद्धालुओं के लिए भारी सिर दर्द बना दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m