नीरज काकोटिया, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी -कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत लेने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आए दिन रिश्वत लेने अधिकारी कर्मचारी लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आते रहते हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले का है जहां मालनवाड़ा हल्का पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

रात 2 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा थानेः ASI को लाइन अटैच की मांग की जिद पर अड़े रहे, जानें क्या है मामला

कलेक्ट्रेट स्थित पटवारी भवन में पटवारी राधेश्याम चोरिया को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा ब्लॉक के मालनवाड़ा हल्का पटवारी था सीमांकन, नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में ₹50000 घूस की मांग की थी। घूस की पहली किस्त ₹35000 पटवारी भवन में लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने किसान चंदन गांव निवासी आनंद यादव से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झारवड़े के नेतृत्व में कार्रवाई जारी थी।

रुझान और परिणाम के बीच MP में जलेबी की सियासत: कांग्रेस ने बनाईं जलेबी, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बांट दीं,

लोकायुक्त डी एस पी दिलीप झारवड़े

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m