दिल्ली. सस्ते में सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. सॉवरेन गोल्ड बांड की नई सीरीज 14-18 जनवरी के दौरान 3,214 रुपये प्रति ग्राम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड स्कीम 2018-19 सीरीज के लिए ऑनलाइन आवेदन व भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान निर्गम मूल्य यानी इश्यू प्राइस 3,214 रुपये प्रति ग्राम होगा. इसकी समापन की तारीख 22 जनवरी 2019 रखी गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व सप्ताह (9-11 जनवरी) के अंतिम तीन दिनों के कारोबार के दौरान 999 शुद्धता के सोने की अंतिम कीमतों (क्लोजिंग प्राइस) के औसत के आधार पर बांड का मौद्रिक मूल्य तय किया गया है.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने आरबीआई के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन व भुगतान करने पर निर्गम मूल्य में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी है. ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 3,164 रुपये प्रति ग्राम होगा. RBI भारत सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बांड जारी करता है. इस बांड में निवेश एक ग्राम के गुणकों में किया जाता है जिसकी अधिकतम सीमा एक व्यक्ति के लिए एक साल में 500 ग्राम है. सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम सरकार ने 2015 में शुरू की थी.