धीरज दुबे. कोरबा.
शहर के एक व्यापारी की पत्नी को प्रसव के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्रसव के दौरान बच्चे की मौत देर रात को हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई रामपुर चौकी पुलिस ने इस मामले में निजी अस्पताल के चिकित्सक को हिरासत में ले लिया सोमवार की सुबह जैसे ही डॉक्टरों को इसकी सूचना मिली उन्होंने रामपुर चौकी पहुंचकर चौकी का घेराव कर दिया है, जिससे कोरबा में तनाव की स्थिति बनी हुई है भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवानों को चौकी में तैनात किया गया है. व्यापारी ने अपने नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम के लिए विशेष टीम गठित कर प्रशासन की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करने की गुहार प्रशासन से लगाई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डॉक्टर को हिरासत में लेने व रात भर चौकी में बिठाये रखने की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी चौकी में जमे हैं. वहीं आज निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दिया गया है.
रायपुर हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई का हम विरोध करते है. उन्होंने कहा बिना किसी जांच पड़ताल के व्यापारी के दबाव में आकर पुलिस ने ये जो कार्रवाई की है वो गलत है, उन्होंने कहा है कि इस मामले के संबंध में कोरबा के डॉक्टरों से बातचीत की जा रही है औऱ जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में इसका विरोध खुलकर डॉक्टर करने के लिए तैयार है.