गिद्दड़बाहा. पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग को लेकर तंज कसा है। उन्होंने उन पर आरोप लगाया है की वह अंदर से कुछ और है और बाहर से कुछ और बर्ताव करते हैं। इस बयान के सामने आने के बाद से दोनो पार्टी के लोगों ने बयानबाजी की लड़ाई चल रही है।
मनप्रीत बादल ने बातों ही बातों में बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा वड़िंग ऊपर से लड़ाई और अंदर से भाई-भाई वाली बात है। वे ऊपर से लड़ते हैं और अंदर से एकजुट होते हैं। मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब में एक कहावत है कि अगर गिद्दड़ों का नेता शेर हो तो गिद्दड़ भी शेर बन जाते हैं और अगर शेरों का नेता गिद्दड़ हो तो शेर भी गिद्दड़ बन जाते हैं। उन्होंने गिद्दड़बाहा के लोगों से कहा कि आज आपका नेता राजा वड़िंग है और वह गिद्दड़ है।

उन्होंने यहां तक आरोप लगाया की म्यूनिसिपल कमेटी चुनाव के दौरान राजा वड़िंग चरणजीत के घर से उसकी गाड़ी में बैठकर भाग गया था। वह इस डर से अपनी कार में भी नहीं बैठा कि अगर उसकी कार कहीं पीछे रह गई तो कहीं पिटाई न हो जाए।
- निवाड़ी जिला कार्यकारिणी की घोषणा: 18 पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, BJP की नई लिस्ट में देखें किन्हें मिली जगह
- खबर का असर: CM डॉ. मोहन ने मंच से की गर्रा घाट का बड़ा पुल बनाने की घोषणा, ग्रामीणों में दौड़ी ख़ुशी की लहर
- पहली बार गयाजी पहुंचे मुकेश अंबानी, किया पिंडदान, बोले- मन को शांति मिली
- सीएम योगी की युवाओं से अपील, कहा- एआई और उभरती हुई टेक्नोलॉजी को अपनाएं, ये रोजगार छीनती नहीं, नए अवसर देती है
- मुख्यमंत्री साय ने देखी पीएम मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘चलो जीते हैं’, कहा- यह फिल्म प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को और करीब से जानने का देता है मौका