गिद्दड़बाहा. पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग को लेकर तंज कसा है। उन्होंने उन पर आरोप लगाया है की वह अंदर से कुछ और है और बाहर से कुछ और बर्ताव करते हैं। इस बयान के सामने आने के बाद से दोनो पार्टी के लोगों ने बयानबाजी की लड़ाई चल रही है।
मनप्रीत बादल ने बातों ही बातों में बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा वड़िंग ऊपर से लड़ाई और अंदर से भाई-भाई वाली बात है। वे ऊपर से लड़ते हैं और अंदर से एकजुट होते हैं। मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब में एक कहावत है कि अगर गिद्दड़ों का नेता शेर हो तो गिद्दड़ भी शेर बन जाते हैं और अगर शेरों का नेता गिद्दड़ हो तो शेर भी गिद्दड़ बन जाते हैं। उन्होंने गिद्दड़बाहा के लोगों से कहा कि आज आपका नेता राजा वड़िंग है और वह गिद्दड़ है।

उन्होंने यहां तक आरोप लगाया की म्यूनिसिपल कमेटी चुनाव के दौरान राजा वड़िंग चरणजीत के घर से उसकी गाड़ी में बैठकर भाग गया था। वह इस डर से अपनी कार में भी नहीं बैठा कि अगर उसकी कार कहीं पीछे रह गई तो कहीं पिटाई न हो जाए।
- CG News : रमन लाल साहू ने धर्म बदला… मौत के बाद शव को दफनाने की जद्दोजहद, ग्रामीणों ने कहा-गांव में भी नहीं लाने देंगे शव
- MP की बेटी का JNU छात्र संघ चुनाव में जलवा: ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी दानिश अली, इतने वोटों से हासिल की जीत
- गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई : तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, देश में आतंकी हमले का बना रहे थे योजना
- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पुतला दहन के दौरान पत्थरबाजीः दोनों पक्षों के 8-8 के खिलाफ मामला दर्ज
- शर्मनाक: घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को किया गिरफ्तार
