MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कल CM डॉ मोहन सम्पदा 2.0 का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ कल 10 अक्टूबर 2024 को करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर में दोपहर एक बजे शुभारंभ होगा। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवडा ने बताया कि संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की दिशा में राज्य शासन का यह एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश में रजिस्ट्री के नये नियम लागू किये गये है। पढ़ें पूरी खबर
लाडली बहना योजना पर MP से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि जब से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है लगातार हर महीने, निश्चित समय पर महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर
रावण दहन से पहले जीतू पटवारी को मिलेगी नई टीम
मध्य प्रदेश की पुरानी कांग्रेस कार्यकारिणी में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाले हैं। दिल्ली से लौटकर राजधानी भोपाल पहुंचे जीतू पटवारी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब दशहरे से पहले सूची आ जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
सहायक सचिव ने जहर खाकर दी जान
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक सहायक सचिव ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें उसने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मृतक ने पुनासा जनपद पंचायत सीईओ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पढ़ें पूरी खबर
स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 10 स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। पांच की सेवाएं समाप्त तो वहीं एक पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं दो कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
संजय राउत के खिलाफ MP में FIR दर्ज
लाड़ली बहना योजना को लेकर महाराष्ट्र तक सियासत हो रही है। इस मामले में शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने एफआईआर दर्ज कराई है। संजय राउत ने लाड़ली बहना योजना बंद होने को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद भ्रम फैलाने के मामले में पुलिस से शिकायत की गई। पढ़ें पूरी खबर
कृषि मंत्री के गृह जिले में खाद की किल्लत
कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के गृह जिले मुरैना में खाद की बड़ी किल्लत है. जहां किसानों को डीएपी की जगह नैनो खाद की बोतल और एएनपी रेखड़ा खाद की पर्ची जबरदस्ती दी जा रही है. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर
भाजपा विधायक के साथ बड़ा कांड
पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ के वर्तमान भाजपा विधायक संजय पाठक के साथ बड़ा कांड हो गया. उनके आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर पता बदलने का मामला सामने आया है. उन्होंने इसे मामले को लेकर कलेक्टर और SP से शिकायत की है. वहीं साइबर सेल की टीम मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर
भोपाल ड्रग्स केस में गोडाउन मालिक गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स मिलने के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसके तार से तार जोड़कर लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है। वहीं इस बीच एक और गिरफ्तारी हुई है। फैक्ट्री मालिक के बाद गोडाउन मालिक विष्णु पाटीदार पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
55 जिलों की बनेगी प्रोफाइल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) अनुराग जैन (Anurag Jain) ने प्रदेश के सभी 55 जिलों (55 districts) की प्रोफाइल (Profile) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
महंत यति के खिलाफ कोर्ट पहुंचे MLA आरिफ मसूद
महंत यति के मोहम्मद पैगंबर और कुरान को लेकर दिए विवादित बयान के बाद देशभर के मुस्लिमों में आक्रोश है। जगह-जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भोपाल कोर्ट पहुंचे हैं। उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस को FIR के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पढ़ें पूरी खबर
श्रीराम पथगमन स्थलों के विकास के लिए बनी कमेटी
मध्य प्रदेश में ‘श्रीराम पथगमन’ के विकास के लिए एक कमेटी बनाई गई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है। श्रीराम पथगमन के कामों के क्रियान्वयन और नियमित समीक्षा के लिए विभागीय सचिवों की समिति बनाई है। जिसमें अपर मुख्य सचिव जल संसाधन, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण और वित्त, सदस्य होंगे। इस समिति में प्रमुख सचिव संस्कृति/पर्यटन समिति के पदेन सदस्य सचिव होंगे। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक