इमरान खान, खंडवा। जिले के हरसूद में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दिनदहाड़े एक किसान का पैसे से भरा बैग लेकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एक किसान करीब दो लाख रुपए बैंक में जमा करने आया था, इसी दौरान वहां मौजूद एक बदमाश ने मौका देख पैसे से भरा बैग लेकर भागने लगा। शोर की आवाज सुन वह मौजूद लोगों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी का बैग लेकर भागते सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई ।

बताया जा रहा कि ग्राम रामजीपुरा के कृषक भागीरथ हरसूद में बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में कृषि ऋण जमा कर वापस करने आए थे। उन्होंने रुपए से भरा झोला डिपॉजिट काउंटर पर रखा और जमा पर्ची उठाने के लिए थोड़ा आगे बढ़े। इतने में एक बदमाश ने झपट्टा मारकर झोला छुड़ाया और भागने लगा। किसान भागीरथ ने शोर मचाया और युवक को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बैंक में मौजूद अन्य लोगों ने बदमाश को वहीं पकड़ लिया। बैंक द्वारा हरसूद पुलिस को सूचना दी गई। किसान भागीरथ ने बताया झोले में 2.10 लाख रुपए थे। यदि समय रहते अन्य लोगों की मदद नहीं मिलती तो बड़ी रकम हाथ से निकल जाती। सूचना पर थाना प्रभारी अमित कोरी टीम के साथ बैंक पहुंचे। युवक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m