Delhi CM Residence Seal: दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना (CM Atishi Marlena) के बंगले को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में घमासान छिड़ा हुआ है। आप ने बीजेपी पर एलजी के जरिए जबरन सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलवाने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी उन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगा रही है। इसी बीच AAP ने ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक रुम में मुख्यमंत्री आतिशी कार्टन से भरा कमरे में बैठी हुईं दिख रही हैं। इस तस्वीर में सीएम आतिशी पैक किए गए सामान के बीच एक फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए देखी जा सकती हैं।

कौन होगा रतन टाटा का वारिस? किसके पास जाएगी 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति और टाटा ग्रुप की कमान- Ratan Tata Successor 

तस्वीर में नजर आ रहा है कि कमरे में सामान से भरे कार्टन रखे गए हैं और उनके बीच एक सोफा रखा हुआ है, जिसपर बैठकर सीएम आतिशी फाइलों पर हस्ताक्षर कर रही हैं। सामान से भरे कई कार्टन आतिशी के चारों तरफ रखे हुए हैं।

‘हनुमान जी मुसलमान थे और नमाज पढ़ते थे…’, शिक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन ने बच्चों को पढ़ाया ऐसा पाठ कि मच गया बवाल- Hanuman ji was a Muslim

आप ने फोटो सोशल मीडिया एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि- देख लो भाजपाइयों! तुमने एक चुने हुए मुख्यमंत्री से उसका दिल्ली की जनता द्वारा दिया हुआ घर तो छीन लिया लेकिन दिल्ली की जनता के लिए काम करने के जज़्बे को कैसे छीनोगे?

VIDEO: पति ने वीडियो बनाकर खोली ‘रिश्वतखोर इंजीनियर पत्नी’ की पोल, बेड-तकिया, पूजा और किचन में हर तरफ दिखी नोटों की गड्डियां- Husband Exposes Wife

आम आदमी पार्टी ने आगे लिखा कि- तुमने नवरात्रि में एक महिला मुख्यमंत्री का जो घर का सामान उनके घर से फिंकवाया वो भी देख लो और दिल्ली की जनता के लिए उनका समर्पण भी देख लो…. श्री महागौरी नमोस्तुते?? महा अष्टमी की शुभकामनाएं??’

तुम चले गए… रतन टाटा के निधन की खबर सुन टूटा उनकी प्रेमिका एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का दिल, कभी दोनों करना चाहते थे शादी- Ratan Tata & Simi Garewal

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से कल बुधवार को जारी बयान में आरोप लगाया गया कि सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर जबरन खाली कराया गया, क्योंकि एलजी वीके सक्सेना इसे बीजेपी के ही एक नेता को आवंटित करना चाहते हैं। सीएमओ की ओर से लगाए गए इस आरोप के बाद AAP सरकार और LG ऑफिस के बीच टकराव तेज हो गया है। दोनों के बीच इस टकराव ने एक और मंच तैयार कर दिया है।

ऐसे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार… जानिए क्या है पारसियों की ‘दोखमेनाशिनी’ परंपरा, जिससे इतर होगा अंतिम संस्कार

यह बंगला CM का आधिकारिक आवास नहीं

इससे पहले एलजी ऑफिस के सूत्रों ने यह दावा किया कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास नहीं है। साथ ही इसे अब तक मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है। आतिशी ने बिना आवंटन के ही अपना सामान वहां रख दिया था और बाद में खुद ही उसे वहां से हटवा लिया।

रतन टाटा के निधन पर भावुक हुए मुकेश अंबानी, लिखा- ‘आज मैंने एक मित्र को खो दिया…’,- Mukesh Ambani On Ratan Tata Death

इस बंगले का मालिकाना हक लोक निर्माण विभाग (PWD) के पास है. बंगला खाली होने की सूरत में वह बंगले पर कब्जा कर लेता है। इस बंगले का आवंटन वहां रखे सामान की लिस्ट बनाने के बाद ही किया जाता है। LG ऑफिस के सूत्रों का कहना है कि AAP को चिंतित नहीं होना चाहिए। लिस्ट तैयार करने के बाद यह बंगला तुरंत सीएम आतिशी को आवंटित कर दिया जाएगा।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H