सोशल मीडिया (Social media) पर अक्सर अपनी बात रखने वाले हनी सेठी को लुधियाना डुगरी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अब उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। हनी सेठी और विदेश में बैठे अवि सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने नवजीत कौर नाम की लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ की है।
बीते दिनों एक शिकायत सामने आई थी, जिसमे हनी और विदेश में बैठे अवि सिद्धू पर नवजीत कौर नाम की लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। यह पूरा मामला मीडिया में उजागर हुआ था, जिसमें लड़की भी मीडिया के सामने आ कर इस घाटना की जानकारी दी थी। लड़की ने कहा था की वह कुछ दिन पहले कनाडा से आई है। इस दौरान ही हनी सेठी और उसके एक अन्य साथी ने उसे परेशान किया और साथ ही उसकी तस्वीर को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
इस पूरे मामले में पीड़िता के वकील ने जानकारी दी है कि हनी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसका एक साथी अभी भी देश में है जिस पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है। हमें उसे दिन का इंतजार है जब उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
- चुनाव आयोग ने 20 साल पुरानी समस्या का निकाला हल : डुप्लीकेट वोटर कार्ड नंबर पर लिया बड़ा फैसला, नए नंबर के साथ नए EPIC कार्ड जारी
- महाकाल के दर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री: केदार कश्यप ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, एमपी सरकार और पीएम मोदी की तारीफ की
- Chocolate Donuts Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसे चॉकलेट डोनट्स, आसान रेसिपी के साथ जानें पूरी विधि..
- CBSE 12th Class Result 2025 : छत्तीसगढ़ के टॉप 20 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, लक्ष्य मालू ने हासिल किया 99%, देखें लिस्ट…
- अवैध रेत खनन रोकने गए आरक्षक की हत्या पर CM साय सख्त, बोले- ‘सरकार ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी’