सोशल मीडिया (Social media) पर अक्सर अपनी बात रखने वाले हनी सेठी को लुधियाना डुगरी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अब उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। हनी सेठी और विदेश में बैठे अवि सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने नवजीत कौर नाम की लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ की है।
बीते दिनों एक शिकायत सामने आई थी, जिसमे हनी और विदेश में बैठे अवि सिद्धू पर नवजीत कौर नाम की लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। यह पूरा मामला मीडिया में उजागर हुआ था, जिसमें लड़की भी मीडिया के सामने आ कर इस घाटना की जानकारी दी थी। लड़की ने कहा था की वह कुछ दिन पहले कनाडा से आई है। इस दौरान ही हनी सेठी और उसके एक अन्य साथी ने उसे परेशान किया और साथ ही उसकी तस्वीर को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
इस पूरे मामले में पीड़िता के वकील ने जानकारी दी है कि हनी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसका एक साथी अभी भी देश में है जिस पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है। हमें उसे दिन का इंतजार है जब उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
- पुलिस-नक्सली मुठभेड़: घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, जवाबी फायरिंग में हथियार छोड़ भागे, एक ग्रामीण घायल
- CG Accident News : माजदा से टकराई बाइक, महिला और युवक की मौके पर मौत
- कन्नौज में करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत: भड़के अखिलेश यादव, पुलिस के आपत्तिजनक व्यवहार पर उठाए सवाल
- UP विधानसभा में भिड़े BJP के दो विधायक: जमकर हुई चिल्लम चिल्ली, दूसरे विधायकों को करना पड़ा बीच-बचाव, VIDEO वायरल
- ठगी का नया तरीका: ट्रेन गार्ड बनकर तीन मजदूरों से 42 हजार लूटे, पुलिस ने आवेदन लेकर की खानापूर्ति