सोशल मीडिया (Social media) पर अक्सर अपनी बात रखने वाले हनी सेठी को लुधियाना डुगरी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अब उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। हनी सेठी और विदेश में बैठे अवि सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने नवजीत कौर नाम की लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ की है।
बीते दिनों एक शिकायत सामने आई थी, जिसमे हनी और विदेश में बैठे अवि सिद्धू पर नवजीत कौर नाम की लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। यह पूरा मामला मीडिया में उजागर हुआ था, जिसमें लड़की भी मीडिया के सामने आ कर इस घाटना की जानकारी दी थी। लड़की ने कहा था की वह कुछ दिन पहले कनाडा से आई है। इस दौरान ही हनी सेठी और उसके एक अन्य साथी ने उसे परेशान किया और साथ ही उसकी तस्वीर को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
इस पूरे मामले में पीड़िता के वकील ने जानकारी दी है कि हनी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसका एक साथी अभी भी देश में है जिस पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है। हमें उसे दिन का इंतजार है जब उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
- पत्नी ने पति पर लगाए जबरदस्ती संबंध बनाने का आरोप, बोली- बच्चों की सामने करता है ऐसी हरकत की आती है मुझे शर्म
- प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई: सरकार ने याचिकाओं की प्रचलनशीलता पर उठाए सवाल, एमपी शासन की ओर से बहस खत्म
- ‘सर जून से अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा’, हंसते हुए गडकरी बोले- दरवाजा हमेशा खुला है; प्रियंका ने जोड़े हाथ
- ‘हर जनपद में 1 मेडिकल कॉलेज बनाया…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- एक वर्ष में 1,300 करोड़ केवल गरीबों के उपचार के लिए उपलब्ध करवाएं
- MP TOP NEWS TODAY: डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में CM डॉ मोहन, कैबिनेट से 2-3 मंत्रियों की होगी छुट्टी, 3 मिनिस्टर ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, एमपी से सेना का जवान लापता, अजाक्स की साधारण सभा का नया वीडियो, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें



