तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे थाना खालड़ा की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जब विदेश में रह रहे आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा के गुर्गे गुरलाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरलाल सिंह से एक राइफल, दो पिस्तौल, मैगज़ीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, तरनतारन पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गुरलाल सिंह इस साल जनवरी में जमानत पर जेल से बाहर आया था और बाहर आकर उसने कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरलाल सिंह इलाके में किसी वारदात की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई। भिखीविंड बस स्टैंड के पास नाकाबंदी के दौरान एक थार वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
तरनतारन पुलिस की बड़ी बरामदगी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक गुरलाल सिंह था। उसकी जानकारी पर पुलिस ने एक राइफल, दो पिस्तौल, एक 315 बोर बंदूक, एक 32 बोर पिस्तौल, एक 30 बोर पिस्तौल, बड़ी मात्रा में कारतूस और 9एमएम की मैगज़ीन के साथ थार गाड़ी भी बरामद की। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
- हाउस ऑफ हिमालयाज को बड़ा ब्रांड बनाने पर धामी सरकार का फोकस, मुख्य सचिव ने बैठक करके निदेशक मंडल को दिए ये खास निर्देश
- 22 नक्सलियों की मौत पर भूपेश बघेल ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण, CM साय ने किया पलटवार, कहा – आपकी सरकार में क्या हुआ सबको मालूम
- चुनाव आयोग ने 20 साल पुरानी समस्या का निकाला हल : डुप्लीकेट वोटर कार्ड नंबर पर लिया बड़ा फैसला, नए नंबर के साथ नए EPIC कार्ड जारी
- महाकाल के दर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री: केदार कश्यप ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, एमपी सरकार और पीएम मोदी की तारीफ की
- Chocolate Donuts Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसे चॉकलेट डोनट्स, आसान रेसिपी के साथ जानें पूरी विधि..