तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे थाना खालड़ा की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जब विदेश में रह रहे आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा के गुर्गे गुरलाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरलाल सिंह से एक राइफल, दो पिस्तौल, मैगज़ीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, तरनतारन पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गुरलाल सिंह इस साल जनवरी में जमानत पर जेल से बाहर आया था और बाहर आकर उसने कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरलाल सिंह इलाके में किसी वारदात की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई। भिखीविंड बस स्टैंड के पास नाकाबंदी के दौरान एक थार वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
तरनतारन पुलिस की बड़ी बरामदगी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक गुरलाल सिंह था। उसकी जानकारी पर पुलिस ने एक राइफल, दो पिस्तौल, एक 315 बोर बंदूक, एक 32 बोर पिस्तौल, एक 30 बोर पिस्तौल, बड़ी मात्रा में कारतूस और 9एमएम की मैगज़ीन के साथ थार गाड़ी भी बरामद की। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
- किसान की बेटी बनी DSP: हरवार गांव की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम, सरकारी स्कूल और कॉलेज से हासिल की थी शिक्षा
- तेजस्वी ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता से मांगा ये बड़ा तोहफा, खुले मंच से कहा- अब बहुत कम समय बचा है…
- Odisha News: कांग्रेस का ‘वोट चोर’ हस्ताक्षर अभियान पूरा, 12 लाख से अधिक हस्ताक्षर AICC को भेजे जाएंगे…
- सकटी में गरजे योगी, कहा- जिन लोगों का अतीत काला है उन लोगों पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं
- CG Accident News : केप्सूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही छात्र की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

