तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे थाना खालड़ा की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जब विदेश में रह रहे आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा के गुर्गे गुरलाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरलाल सिंह से एक राइफल, दो पिस्तौल, मैगज़ीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, तरनतारन पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गुरलाल सिंह इस साल जनवरी में जमानत पर जेल से बाहर आया था और बाहर आकर उसने कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरलाल सिंह इलाके में किसी वारदात की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई। भिखीविंड बस स्टैंड के पास नाकाबंदी के दौरान एक थार वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
तरनतारन पुलिस की बड़ी बरामदगी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक गुरलाल सिंह था। उसकी जानकारी पर पुलिस ने एक राइफल, दो पिस्तौल, एक 315 बोर बंदूक, एक 32 बोर पिस्तौल, एक 30 बोर पिस्तौल, बड़ी मात्रा में कारतूस और 9एमएम की मैगज़ीन के साथ थार गाड़ी भी बरामद की। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने मानी 4 मांगें
- इनएक्टिव PF खाता बन सकता है मुसीबत, बंद हो सकता है ब्याज मिलना, क्लेम में आ सकती है दिक्कत, जानें कैसे करें Activate
- भारत में सनातनी राजनीतिक विचारधारा की आवश्यकता अनिवार्य : अविमुक्तेश्वरानंद महाराज
- CGPSC Scam: तीन दिन की CBI रिमांड पर पांचों आरोपी, रिटायर्ड IAS, पूर्व परीक्षा नियंत्रक से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
- ‘डांसिंग कॉप’ को सदमा! लाइन अटैच होते ही रंजीत सिंह की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, महिला को होटल में बुलाने का था आरोप