रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा के बलांगीर दौरे पर है. जहां पीएम मोदी ने दूरदर्शन के दिवंगत कैमरामैन अच्युतानंद साहू के माता-पिता से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. अच्युतानंद साहू ओडिशा के बलांगीर जिले के ही रहने वाले थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के नीलावाया जंगल में 30 अक्टूबर 2018 को नक्सली हमले में अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी. इस हमले में दो जवान भी शहीद हुए थे. घटना वाले दिन राज्य पुलिस के साथ मीडियाकर्मियों की टीम भी अरनपुर थाने से नीलावाया गांव की तरफ बढ़ रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया था.
नक्सलियों के मीडियाकर्मियों पर हमले की इस कायराना हरकत की देश भर में निंदा हुई थी. बाद में नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर अफसोस जताते हुए गलती से गोली गलना बताया था.