Rajasthan News: कोटा का दशहरा मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है, जहां विजयादशमी (Vijaya Dashami) के लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस बार दहन से पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया। बीती रात 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला अचानक गिर गया।

रावण और उसके परिवार के पुतले खड़े करने के लिए कई मजदूर काम पर लगे थे, लेकिन क्रेन की रस्सी और बेल्ट टूटने से यह हादसा हो गया। इस घटना ने नगर निगम के कर्मचारियों को मुश्किल में डाल दिया, क्योंकि एक महीने की मेहनत से 80 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया था, जो खड़ा करते वक्त अचानक धड़ाम से नीचे गिर पड़ा।
क्रेन की रस्सी और बेल्ट टूटने से गिरा रावण का पुतला
पुतला खड़ा करने के लिए इस्तेमाल की गई क्रेन की रस्सी और बेल्ट टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। पुतला सीधे प्लेटफॉर्म पर गिरा, जिससे उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। नगर निगम की टीम ने देर रात तक इस क्षतिग्रस्त पुतले को दोबारा ठीक कर दशहरा मैदान में खड़ा करने की कोशिश की। अधीक्षण अभियंता एम. कुरैशी ने बताया कि इस साल 80 फीट का रावण दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा बनाया गया था।
बारिश के कारण बढ़ी मुश्किलें
कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बिना किसी समस्या के खड़े हो गए थे, लेकिन रावण का पुतला खड़ा करते समय अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे काम रोकना पड़ा। बारिश से पुतले को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन रावण का वजन अधिक होने के कारण क्रेन की रस्सी टूट गई, और पुतला नीचे गिर गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Crime News : जंगल में खूनी वारदात! बुजुर्ग का मिला गर्दन कटा शव, गाय चराने निकला था
- राज ठाकरे का ‘सत्यानाश’: महाराष्ट्र निगम चुनाव में 22 शहरों में नहीं खुला खाता, मुंबई में दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाई मनसे, ‘मराठी मानुस’ का एजेंडा चलाने वाले को मराठियों ने ही नकारा
- पटना: नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में सियासी जमावड़ा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पहुंचे NDA के कई दिग्गज
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे ‘राडा ऑटो एक्सपो 2026’ का भव्य शुभारंभ, रोड टैक्स में मिलेगी 50% की छूट
- SECL खदान में बड़ा हादसा, हाइड्रोलिक सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत, दो गंभीर


