बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ने फिल्म सेट के फंक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. कोंकणा हमेशा अपनी बेबाकी और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में बॉलीवुड के कई काले राज खोलते हुए एक्ट्रेस ने सबकी बोलती बंद कर दी है. एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड में भी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव होता है और बताया कि शोबिज इंडस्ट्री पितृसत्तात्मक होने के साथ-साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव से भरी हुई है.

बता दें कि सुचरिता त्यागी (Sucharita Tyagi) से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ने कहा कि ‘फिल्म सेट, फिल्म इंडस्ट्री न केवल महिलाओं के आधार पर बल्कि जाति, वर्ग और लिंग के आधार पर भी बहुत भेदभाव करती है. यह समस्याग्रस्त, पितृसत्तात्मक और बुरा है. ये भेदभाव इतना ज्यादा है कि खाने को लेकर भी भेदभाव होता है. किसे कहां बैठने की अनुमति है और किसे नहीं? किसे क्या खाने की अनुमति है? किसका बाथरूम कहां है? इससे बचने के लिए लोग क्या करते हैं?’ Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

‘महिलाओं के साथ फर्नीचर की तरह व्यवहार किया जाता है’

कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ने कहा कि जब महिलाओं की बात आती है, तो फिल्म सेट पर केवल वरिष्ठ लोगों को सम्मान मिलता है जबकि बाकी लोगों के साथ ‘फर्नीचर’ की तरह व्यवहार किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, अगर यह बहुत वरिष्ठ अभिनेता नहीं है, तो उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. यहां तक ​​कि उन्हें धक्का भी दिया जाता है. ये छोटी-छोटी चीजें हैं जो आप हर समय हर जगह देख रहे हैं. उस माहौल में काम करना बहुत मुश्किल है. इसलिए मैं सोच भी नहीं सकती कि इससे गुजरना कितना मुश्किल होगा. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

वर्कफ्रंट की बात करें, तो कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) को आखिरी बार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के साथ फिल्म किलर सूप में देखा गया था.