Rajasthan News: जयपुर. पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव गुरला के पास नाकाबंदी में गुरुवार की रात तस्करों से मुठभेड़ के बाद एक स्कार्पियो गाड़ी से 3 क्विंटल 92 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है. पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए रात से ही प्रयास जारी हैं.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से घुमावदार मोड़ पर नाकाबंदी की गई. रात करीब 11.45 बजे गुजरात पासिंग स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे.
पुलिस टीम को देख स्कॉर्पियो के चालक ने अचानक गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. पुलिस ने रोड पर स्टॉप स्टिक बिछा चालक को रोकने का इशारा किया. इतने में स्कार्पियो चालक ने पुलिस टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और नाकाबंदी तोड़ गाड़ी भागने लगा. स्टॉप स्टिक की वजह से स्कॉर्पियो का अगला दाहिना टायर ब्रस्ट हो गया. पुलिस ने गाड़ी की घेराबंदी करना चाही तो स्कॉर्पियो की खलासी साइड से एक आरोपी नीचे उतरा, उसने उतरते ही फायर आर्म्स से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पंप एक्शन गन से दो राउंड फायर किए. पुलिस को जवाबी कार्रवाई करता देख दोनों बदमाश वापस गाड़ी में बैठ गए और गाड़ी भगाने लगे. टीम ने पीछा किया तो गांव सोपुरा के पास बदमाश स्कॉर्पियो को चालू हालत में छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने रात के अंधेरे में बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन अंधेरा और खेतों का फायदा लेकर दोनों बदमाश फरार हो गए.
पढ़ें ये खबरें भी
- दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्कता की अपील
- नगर पालिका की टीम को तालाब में सफाई के दौरान मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- अगर आपको भी है Pets को अपने साथ सुलाने की आदत, तो अभी बदलें नहीं तो होंगे ये नुकसान …
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस