IND vs BAN 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला भारत ने 133 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और संजू सैमसन के शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और शून्य पर ही टीम को पहला बड़ा झटका लगा। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सकीं। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदयोय ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रनों की पारी खेली। तौहीद हृदयोय के अलावा लिट्टन दास ने 42 रन बनाए। भारत के लिए बिश्नोई ने तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को दो विकेट मिले।

गौरतलब है कि टी20 सीरीज से पहले भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m