Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती से संबंधित जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है, और अब कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
शनिवार को भरतपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कई अभ्यर्थियों ने एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोपों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है, और कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के सामने भरतपुर और डीग जिलों से बिजली, पानी, सड़क, और जमीन विवाद से जुड़ी कई समस्याएं आईं। मुख्यमंत्री ने पौने दो घंटे तक हर शिकायत को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही निर्धारित समय में किया जाए, ताकि लोगों को मुख्यालय तक आने की परेशानी न हो। उन्होंने रेवेन्यू विभाग के विवादों के समाधान के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश दिया।
पढ़ें ये खबरें भी
- बठिंडा में किसानों का धरना समाप्त, प्रशासन के साथ बैठक के बाद समिति गठित
- BREAKING : उत्तराखंड को मिला नया पुलिस महानिदेशक, दीपम सेठ होंगे प्रदेश के 13वें डीजीपी
- IPL 2025 Mega Auction: बिकने के बाद भी करोड़ों का नुकसान, लिस्ट में 5 स्टार शामिल…
- Share Market Update: आज इस शेयर पर निवेशकों की नजर, मोटा मुनाफा कमाने का आखिरी मौका, जानिए कौन सी कंपनी दे रही डिविडेंड…
- कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया CM? एकनाथ शिंदे- देवेन्द्र फडणवीस या फिर कोई और… सामने आई अंदर की बात, चढ़ा सियासी पारा- Maharashtra New CM Race