Rajasthan News: केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली पर बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के लगभग छह लाख कर्मचारियों के लिए तदर्थ बोनस की मंजूरी दी है, जिससे उन्हें इस त्योहारी सीजन में लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों को मिला सीएम का तोहफा
राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, वे सभी कर्मचारी जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के लेवल L-12 या ग्रेड पे 4800 और उससे कम के स्तर पर वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस दिया जाएगा।
बोनस की गणना 7000 रुपये की अधिकतम परिलब्धियों और 31 दिनों के महीने के आधार पर की जाएगी, जिसमें 30 दिनों के लिए कुल 6774 रुपये प्रति कर्मचारी देय होंगे। इस राशि का 75% नकद दिया जाएगा और 25% कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा किया जाएगा। इस तदर्थ बोनस से राज्य पर लगभग 500 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा, और पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था, जिसके बाद अब भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए यह बड़ा उपहार घोषित किया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला: HC में आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, डॉ प्रवीण सोनी ने दवा कंपनी की गलती होने की दी दलील
- कल मोतिहारी पहुंचेगी नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, जायजा लेने पहुंचे जदयू MLC ने तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना
- 500 CCTV फुटेज, 5000 वाहनों की जांच…गुब्बारे बेचने वाले दंपती ने किया था अंश-अंशिका का अपहरण, रामगढ़ जिले से सकुशल बरामद
- सेब की नवीनतम प्रजातियों के बागान स्थापित करने बड़े पैमाने पर प्लानिंग कर रही सरकार, Cluster Based Approach पर किया जा रहा फोकस
- मां बगलामुखी की शरण में गौतम गंभीर, टीम इंडिया की जीत की अर्जी के साथ शत्रु पराजय का किया विशेष हवन, गर्भगृह में की मौन साधना


