77 Run conceded in One Over: क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड अब तक बरकरार हैं. एक ऐसा ही अनोखा और आश्चर्यजनक रिकॉर्ड है जब एक ओवर में 77 रन बने. यह घटना न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1990 में हुई, जब वेलिंगटन के बर्ट वेंस ने कैंटरबरी के खिलाफ 22 गेंदों में 77 रन लुटा दिए, यह क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया.
कैसे बने थे 77 रन?
बात साल 1990 की है. इस साल 20 फरवरी को कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच फर्स्ट क्लास मैच चल रहा था. कैंटरबरी को 2 ओवर में 95 रनों की दरकार थी. वेलिंगटन के लिए गेंदबाजी करने बर्ट वेंस आए थे. जिन्होंने अपने इस ओवर में 17 नो गेंद डालीं और कुल 12 गेंदों में ओवर खत्म किया. उनके इस ओवर में 77 रन बने.
वेंस के ओवर की गेंदों पर बने रन- 0,4,4,4,6,6,4,6,1,4,1,0,6,6,6,6,6,0,0,4,0,1
ली जर्मन ने एक ओवर में 70 रन बनाए थे
इस ओवर में कैंटरबरी के बल्लेबाज ली जर्मन ने 70 रन बनाए, जबकि उनके साथी रोजर फोर्ड ने 5 रन जोड़े. ली जर्मन का ये 70 रन का स्कोर एक ओवर में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.
शेल ट्रॉफी के तहत खेला गया था यह मैच?
यह घटना क्राइस्टचर्च में शेल ट्रॉफी के मैच के अंतिम दिन हुई. वेलिंगटन ने 59 ओवर में 291 रनों का टारगेट दिया था. कैंटरबरी की शुरुआत खराब रही और 8 विकेट सिर्फ 108 रनों पर गिर गए, लेकिन, इसके बाद वेलिंगटन के कप्तान ने रणनीति बनाई कि आसान गेंदबाजी करवाकर बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर किया जाए, जिसके लिए बर्ट वेंस को गेंदबाजी सौंपी गई. लेकिन, यह योजना उल्टी साबित हुई. वेंस ने लगातार नो बॉल फेंकते हुए 22 गेंदों का ओवर डाला और 77 रन लुटा दिए. हालांकि, कैंटरबरी इस ओवर के बावजूद मैच जीत नहीं सकी और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
बर्ट वेंस का करियर कैसा रहा?
बर्ट वेंस ने न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 207 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था. उन्होंने 8 वनडे में 248 रन भी बनाए, लेकिन उनके इस ओवर के कारण उनका नाम क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक