Rajasthan News: जयपुर. 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सुरेश कुमार को जयपुर मेट्रो-द्वितीय की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-3 ने 20 साल की कैद व 2.08 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. जज नरेन्द्र सिंह मालावत ने यह आदेश दिया.
विशेष लोक अभियोजक ललिता महरवाल ने बताया कि पीड़िता की मां ने 22 नवंबर, 2020 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दिन पहले से उसकी 14 साल की बेटी कहीं पर चली गई है. उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. उनका ड्राइवर सुरेश भी गांव गया हुआ था. जब उन्होंने उसके घर फोन किया तो पता चला कि वह वहां पर भी नहीं है. उन्हें संदेह है कि उसकी नाबालिग बेटी को सुरेश कुमार ही ले गया है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर 2 जुलाई, 2021 को पीड़िता को पाली से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालान पेश किया. कोर्ट में दिए बयानों में पीड़िता ने कहा कि आरोपी घर पर काम करता था और इसके चलते उसकी जान- पहचान हो गई थी. इस दौरान 21 नवंबर 2020 को वह आरोपी के साथ एमपी चली गई और वहां कुछ महीने किराए के मकान में रहे. उसके बाद वे पाली आ गए और पति-पत्नी की तरह रहे. इस दौरान सुरेश ने उससे कई बार संबंध बनाए. कोर्ट ने मामले के साक्ष्यों व गवाहों के बयानों पर अभियुक्त को 20 साल की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई.
पढ़ें ये खबरें भी
- खबर का असर : इलाज नहीं मिलने से मासूम की हुई मौत, बिना लाइसेंस चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील, पुलिस हिरासत में डॉक्टर
- तो इस वजह से हुई थी बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, विसरा में मिला ये एसिड
- CG CRIME: अज्ञात लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, धू-धू कर जलता रहा सामान, जांच में जुटी पुलिस
- फाल्ट ठीक करने के दौरान अचानक चालू हो गई बिजली, लाइनमैन की करंट से मौत, चार हिस्सों में बंट गया शरीर, जिम्मेदार कौन?
- BREAKING: डॉ. रतन पाल सिंह बने परिवार कल्याण के DG, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश