Rajasthan News: जयपुर. 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सुरेश कुमार को जयपुर मेट्रो-द्वितीय की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-3 ने 20 साल की कैद व 2.08 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. जज नरेन्द्र सिंह मालावत ने यह आदेश दिया.

विशेष लोक अभियोजक ललिता महरवाल ने बताया कि पीड़िता की मां ने 22 नवंबर, 2020 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दिन पहले से उसकी 14 साल की बेटी कहीं पर चली गई है. उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. उनका ड्राइवर सुरेश भी गांव गया हुआ था. जब उन्होंने उसके घर फोन किया तो पता चला कि वह वहां पर भी नहीं है. उन्हें संदेह है कि उसकी नाबालिग बेटी को सुरेश कुमार ही ले गया है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर 2 जुलाई, 2021 को पीड़िता को पाली से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालान पेश किया. कोर्ट में दिए बयानों में पीड़िता ने कहा कि आरोपी घर पर काम करता था और इसके चलते उसकी जान- पहचान हो गई थी. इस दौरान 21 नवंबर 2020 को वह आरोपी के साथ एमपी चली गई और वहां कुछ महीने किराए के मकान में रहे. उसके बाद वे पाली आ गए और पति-पत्नी की तरह रहे. इस दौरान सुरेश ने उससे कई बार संबंध बनाए. कोर्ट ने मामले के साक्ष्यों व गवाहों के बयानों पर अभियुक्त को 20 साल की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई.
पढ़ें ये खबरें भी
- हाइवे पर मौत का तांडवः सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा पलटा ट्रक, 2 महिला और वाहन चालक की मौत, दो की हालत नाजुक
- विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने डायरी-कैलेंडर का किया विमोचन, बजट सत्र की तिथियां घोषित, कहा -बजट सत्र के दौरान आम जनता से जुड़े सवालों पर सरकार देगी जवाब
- 3 फरवरी को आएगा बिहार का बजट: 27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल
- ‘अब्दुल’ की गलती यह है कि वह भारतीय मुसलमान हैं’, बैतूल में निजी ‘स्कूल भवन’ पर बुलडोजर एक्शन की ओवैसी-इमरान प्रतापगढ़ी ने की निंदा, मदरसा बनाने की उड़ी थी अफवाह
- महाराष्ट्र चुनाव 2026: एआईएमआईएम नेअपने ही रिकॉर्ड तोड़े! संभाजीनगर में 14 सीटों पर आगे


