Baba Siddiqui Funeral: एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बाबा सिद्दीकी के जनाजे में सलमान खान (Salman Khan) समेत कई बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। उन्हें मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। इस दौरान उनके बेटे जीशान रोते-बिलखते हुए नजर आए। वहीं बेटी भी बुरी तरह से टूटी हुई नजर आई।
बाबा सिद्दीकी के जनाजे में एनसीपी का पूरा शीर्ष नेतृत्व शामिल हुआ। अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल बड़ा कब्रिस्तान में मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी पहुंचे थे। अभिनेता जावेद जाफरी और जय भानुशाली, मुंबई उत्तर पूर्व के सांसद संजय दीना पाटिल भी बड़ा कब्रिस्तान पहुंचे थे।
बता दें कि मुंबई में शनिवार (12 अक्टूबर) देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं थी। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे।
तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन की तलाश जारी है। बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रह चुके थे। साथ ही वह महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री भी रहे। वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके थेसाल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीता। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में हरियाणा के 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय धर्मराज राजेश कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी शिव कुमार फरार है। पुलिस आरोपियों को नकाब पहनाकर कोर्ट ले आई थी, नाम बोले जाने पर दोनों आरोपियों ने हाथ उठाकर अपनी पहचान कराई। सुनवाई के दौरान धर्मराज कश्यप ने दावा किया कि वह नाबालिग है और उसकी उम्र सिर्फ 17 साल है। बाबा सिद्दीकी की ओर से पेश वकील ने धर्मराज के दावे का खंडन किया और कहा कि दोनों आरोपियों का आधार कार्ड बरामद हुआ है। आधार कार्ड के मुताबिक गुरमेल 23 साल और कश्यप 21 साल का है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी की हुई पहचान
इस हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिवा कुमार और मोहम्मद जासिन अख्तर नाम के दो आरोपी फरार हैं और मुंबई पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित की हैं।
लॉरेंस गैंग ने ली है हत्या की जिम्मेदारी
बाबा की हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने लिखा, ‘सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।’ इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अनमोल बिश्नोई को हैशटैग किया गया है। लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। जेल में लॉरेंस से पूछताछ कराई जाएगी। सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें