Rajasthan Transfer List: राजस्थान में तबादलों का सिलसिला जारी है। पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए, फिर बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। अब स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका सेवा के 155 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही 20 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादलों की नई लिस्ट जारी
रविवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेशभर में नगर पालिका सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में 155 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनका विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरण किया गया है।










20 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी
इस आदेश में 20 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की उपायुक्त कविता चौधरी को नगर निगम जयपुर ग्रेटर के उपायुक्त (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, कुचामन सिटी नगर परिषद के आयुक्त देवी लाल बौचल्या को डीडवाना नगर परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह, नगर निगम ग्रेटर जयपुर के उपायुक्त कमलेश कुमार मीणा को दौसा नगर परिषद का आयुक्त बनाया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan News : नदी में उतरकर रेत माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं, कहा- ‘जान दे देंगे, लेकिन…’
- Sai Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ आबकारी नीति 2026-27 को मिली मंजूरी, प्रबंध संस्थान को लीज पर दी जाएगी 40 एकड़ जमीन… जानिए अन्य फैसले
- बुली का बदला गोली; स्कूल में देसी कट्टे और 10 जिंदा कारतूस के साथ छात्र रंगे हाथ पकड़ा गया
- बेगूसराय में आग लगने से दो घर जलकर राख, लाखों का सामान हुआ स्वाहा, सड़क पर आया परिवार
- ‘ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा…,’ खामेनेई की ललकार से आगबबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, ईरान ने कहा था- अली खामेनेई की तरफ देखा तो हम अमेरिका की पूरी दुनिया जला देंगे


