पंचायती चुनावों से पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) कोर कमेटी की बैठक, जत्थेदार से करेंगे मुलाकात, धान की खरीद को लेकर दिया अल्टीमेटम की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पंचायती चुनावों से लेकर मंडियों में धान की फसल की खरीद में हो रही देरी को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब में एक केस की सुनवाई चल रही है, जिसके संबंध में अकाली दल के अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने स्पष्टिकरण दिया है.
दलजीत चीमा ने बताया कि 11 सदस्यीय कमेटी अब अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंदर के नेतृत्व में मुलाकात करेगी. इसके संबंध में जत्थेदार से समय मांगा गया है. चीमा ने कहा कि मंडियों में धान की फसल के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन लिफ्टिंग नहीं हो रही है. राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी किसान सड़कों पर भटक रहे हैं. शैलर मालिक भी संतुष्ट नहीं हैं. शिरोमणि अकाली दल ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने अगले 72 घंटों में किसानों की फसल की खरीद नहीं की तो वे भी किसानों के हक में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की फसल खरीदने में सक्षम नहीं है तो उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए.
- ‘सबसे पहले उसे बदलने की जरूरत’, लालू यादव के तवे से रोटी बदलने वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तगड़ा पलटवार
- हाफिज सईद अब बांग्लादेश से भारत पर हमला करेगा; नई चाल का लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने किया खुलासा, खुले मंच से ‘जिहाद’ का उकसावा, VIDEO वायरल
- पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविरः राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों से की वन-टू-वन चर्चा, परिजनों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर भोजन भी किया
- राहुल गांधी की जंगल सफारी: जिप्सी पर बैठकर STR के जंगल का उठाया आनंद, कहा- वोट चोरी मेन मुद्दा MP में भी करेंगे खुलासा
- शिवगढ़ में मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, ओवरलोडिंग बनी वजह
