गुरदासपुर। गुरदासपुर में बड़ी घटना सामने आई है। इसमें पंचायत चुनाव की रंजिश में गांव गौसल में विरोधी गुट के उम्मीदवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। इस हादसे मे पीड़ित बुरी तरह घायल हुआ है, इतना ही नही उन्हें देखने आने वाले पर भी जानलेवा हमले किए गए, जिसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है।
गौसल निवासी रतन सिंह अपनी स्कूटी पर सवार होकर मेन रोड पर स्थित किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान आरोपी कांग्रेस के सरपंच पद के उम्मीदवार कुलविंदर सिंह ने ललकारा मारते कहा कि इसे ट्रैक्टर के नीचे देकर मार डालते हैं। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मार डालने की नीयत से उसे ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल कराया गया।
थाना कलानौर की पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रतन सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल में रात करीब 12 बजे आरोपित फिर से अपने साथियों के साथ पहुंच गया। वहां उसने उसका हाल जानने आए लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए। यह घटना पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े करने वाली है।
- बीजेपी ने किया स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन, इस बार भी सुनील जाखड़ मीटिंग से गायब
- Bihar Muslim Vote Statement : ललन सिंह के बयान से जदयू का किनारा; अशोक चौधरी बोले-नीतीश सबके नेता, मगर मुसलमानों को समझना होगा
- लखनऊ-दुधवा के बीच हेली सर्विस का शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, इको-टूरिज्म बोर्ड का गठन
- प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना : रायपुर में 100 ई-बसें चलाने की तैयारी, राज्य सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति और निविदा आमंत्रण की दी अनुमति
- प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामला : प्रेम प्रसंग के चलते क्लर्क ने किया था सुसाइड, पुलिस ने मोबाइल चैट के जरिये किया बड़ा खुलासा, कमिश्नर को सौंपी जांच रिपोर्ट