Rajasthan News: बाड़मेर शहर से 90 किमी दूर गिराब थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक और नाबालिग लड़की के शव पेड़ पर लटके मिले. गिराब इलाके में सुनसान जगह पर खड़ी बाइक और हेलमेट देखकर राहगीरों को शक हुआ. बाइक से टीले की ओर जाते पैरों के निशान देखकर वे टीले के ऊपर पहुंचे, जहां पेड़ से शव लटके हुए मिले.
गिराब थाना इंचार्ज देवी सिंह ने बताया कि लड़का पप्पू सिंह (22) पुत्र छगन सिंह गिराब कस्बे का रहने वाला था. वहीं, 17 वर्षीय लड़की बाड़मेर शहर की निवासी थी. लड़की शनिवार को घर से गरबा खेलने जाने की बात कहकर निकली थी. लोगों ने रविवार सुबह 6 बजे दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के के परिजनों को बुलाया, जिसके बाद दोनों की पहचान की गई.

पुलिस के अनुसार, लड़की बाड़मेर शहर की रहने वाली थी और वह शनिवार को लड़के के साथ बाइक पर बैठकर आई थी. सुसाइड से पहले लड़के ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर लड़की के साथ कुछ फोटो शेयर किए थे. एक फोटो में लड़का लड़की की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है, जबकि दूसरी फोटो में लड़की सिंदूर लगाए मुस्कुरा रही है. टीले के पास दोनों के बैग, जूते और मोबाइल भी मिले.
गिराब थाना अध्यक्ष देवी सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक पप्पू सिंह, गिराब कस्बे का निवासी था और 17 वर्षीय लड़की बाड़मेर शहर की थी. दोनों के शव सुबह 6 बजे पेड़ से लटके हुए पाए गए, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं.
लड़की शनिवार शाम को घर से गरबा खेलने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह युवक के साथ बाइक पर गिराब पहुंची. युवक तीन भाइयों में से मंझला था, और उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार, पिता ने भी आत्महत्या की थी.
पढ़ें ये खबरें भी
- ढाका पावर ग्रिड में लगी भीषण आग, इलाके की बिजली आपूर्ति ठप
- Rajasthan News: अजमेर में 250 दुकानों पर चला बुलडोजर
- सुपौल में डीएम की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में लिप्त राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
- ‘भाजपा जाए तो शिक्षा आए..!’ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर साधा निशाना, कहा- स्कूल बंद करना पीडीए समाज के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश
- देखिए कैसा खेला गया खेल… रिटायर्ड अफसर ने संविदा के सहारे संभाली कुर्सी, फर्जी खाता खुलवाकर सवा 3 करोड़ डकारे, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी FIR में लग गए विभाग को 6 माह…