Rajasthan News: अजमेर. शहर में एक नाबालिग छात्रा को कोचिंग सेंटर पर बुलाकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. बाद में टीचर ने माफी मांगी और साथ ही धमकाया. इस पर पीड़िता की मां ने ब्यावर के साकेत नगर पुलिस थाने में आरोपी टीचर सुरेंद्र चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छात्रा की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. इसी स्कूल में सुरेंद्र चौहान अर्थशास्त्र का टीचर है. बेटी को अर्थशास्त्र विषय को लेकर कुछ प्रश्न पूछने थे, जिन्हें हल करने के लिए छात्रा ने स्कूल टीचर सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया. इस पर टीचर ने छात्रा को मुणोत कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलाया और अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग दी.
कोचिंग खत्म होने के बाद छात्रा कोचिंग सेंटर के कमरे में बैठकर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार करने लगी. इसी दौरान टीचर सुरेंद्र चौहान कमरे में आया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा. अध्यापक की हरकत से घबराकर बालिका उसे धक्का देकर कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर आकर खड़ी हो गई. इसके बाद स्कूल में ही टीचर सुरेंद्र चौहान ने बालिका से पहले तो माफी मांगी और उसके बाद कहा कि अगर माफ नहीं किया तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा. अध्यापक की इस धमकी से छात्रा और घबरा गई और उसने पूरी घटना के बारे में परिवारजनों को बताया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया सड़क पर बैठे तेंदुए का वीडियो, सीसीएफ ने बताया फर्जी …
- सुपरवाइजर को अगवा कर लूटे 20 लाख, फिर खाई में दिया धक्का, मौत को मात देकर लौटा पीड़ित! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हुई लूट का किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार…
- गरीबों का मकान तोड़ने के लिए BJP को वोट नहीं मिला…’सीएम रेखा गुप्ता के पति कर रहे मनमानी’, दिल्ली सरकार पर भड़की AAP
- जन्मदाता ने छीनी जिंदगीः 15 दिन की बच्ची को पिता ने उतारा मौत के घाट, कत्ल की वारदात जानकर कांप उठेगी रूह
- पन्ना में बड़ा भू-माफिया कांड: कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, ‘फर्जी भाई’ की तलाश जारी


