Rajasthan News: अजमेर. शहर में एक नाबालिग छात्रा को कोचिंग सेंटर पर बुलाकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. बाद में टीचर ने माफी मांगी और साथ ही धमकाया. इस पर पीड़िता की मां ने ब्यावर के साकेत नगर पुलिस थाने में आरोपी टीचर सुरेंद्र चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छात्रा की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. इसी स्कूल में सुरेंद्र चौहान अर्थशास्त्र का टीचर है. बेटी को अर्थशास्त्र विषय को लेकर कुछ प्रश्न पूछने थे, जिन्हें हल करने के लिए छात्रा ने स्कूल टीचर सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया. इस पर टीचर ने छात्रा को मुणोत कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलाया और अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग दी.
कोचिंग खत्म होने के बाद छात्रा कोचिंग सेंटर के कमरे में बैठकर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार करने लगी. इसी दौरान टीचर सुरेंद्र चौहान कमरे में आया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा. अध्यापक की हरकत से घबराकर बालिका उसे धक्का देकर कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर आकर खड़ी हो गई. इसके बाद स्कूल में ही टीचर सुरेंद्र चौहान ने बालिका से पहले तो माफी मांगी और उसके बाद कहा कि अगर माफ नहीं किया तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा. अध्यापक की इस धमकी से छात्रा और घबरा गई और उसने पूरी घटना के बारे में परिवारजनों को बताया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Morning News: आज से 2 अक्टूबर तक शहर में स्वच्छता पखवाड़ा… श्रमिकों को सीएम आज देंगे सहायता राशि…मोदी का जन्म दिन महंगाई, बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाएं : दीपक बैज… राजधानी में आज
- CG Weather Update: झमाझम बारिश के बाद रात तक बौछारें चलती रहीं
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…