Rajasthan News: अजमेर. शहर में एक नाबालिग छात्रा को कोचिंग सेंटर पर बुलाकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. बाद में टीचर ने माफी मांगी और साथ ही धमकाया. इस पर पीड़िता की मां ने ब्यावर के साकेत नगर पुलिस थाने में आरोपी टीचर सुरेंद्र चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छात्रा की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. इसी स्कूल में सुरेंद्र चौहान अर्थशास्त्र का टीचर है. बेटी को अर्थशास्त्र विषय को लेकर कुछ प्रश्न पूछने थे, जिन्हें हल करने के लिए छात्रा ने स्कूल टीचर सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया. इस पर टीचर ने छात्रा को मुणोत कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलाया और अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग दी.
कोचिंग खत्म होने के बाद छात्रा कोचिंग सेंटर के कमरे में बैठकर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार करने लगी. इसी दौरान टीचर सुरेंद्र चौहान कमरे में आया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा. अध्यापक की हरकत से घबराकर बालिका उसे धक्का देकर कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर आकर खड़ी हो गई. इसके बाद स्कूल में ही टीचर सुरेंद्र चौहान ने बालिका से पहले तो माफी मांगी और उसके बाद कहा कि अगर माफ नहीं किया तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा. अध्यापक की इस धमकी से छात्रा और घबरा गई और उसने पूरी घटना के बारे में परिवारजनों को बताया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठे क्षेत्रवासी
- ‘सुनो थोड़ा ध्यान इधर भी लगा लो! अगर उम्र बढ़ने का रिचार्ज खत्म नहीं कराना तो…,’ लेडी कॉप ने अनोखे अंदाज में लोगों से की ये अपील
- नवा रायपुर में मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में शाल्वी ग्रुप ने दिखाई रुचि, मुंबई में मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात
- छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
- बारदानों पर लगेंगे क्यूआर कोड: फसल खरीदी में गड़बड़ी रोकने सरकार का फैसला, CM डॉ मोहन बोले- किसानों को समय पर मिले उपार्जन राशि भुगतान