Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 15 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, यह 25,050 पर कारोबार कर रहा है.
आज मेटल और एफएमसीजी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, आईटी और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में बढ़त और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. हांगकांग का हैंग सेंग 1.27% ऊपर है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52% नीचे है.
14 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.47% बढ़कर 43,065 पर और नैस्डैक 0.87% बढ़कर 18,502 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.77% बढ़कर 5,859 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 14 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3,731 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2,278 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Share Market Update: कल बाजार में रही तेजी
इससे पहले कल यानी 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 591 अंकों की बढ़त के साथ 81,973 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 163 अंकों की बढ़त के साथ 25,127 पर बंद हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक