अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एबीवीपी के छात्रों ने प्रधानमंत्री एक्सीलेंस जेएच महाविद्यालय में गीली किताबें रखकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों और प्राचार्य के बीच बहसबाजी भी हुई। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि पुस्तकालय भवन के बेसमेंट में रखी पूरी  किताबें पानी से भींग गई है। इसे लेकर कई बार प्रबंधन को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उज्जैन पहुंची CBRI की विशेष टीम, महाकाल मंदिर के प्राचीन व नए निर्माणों की क्षमता की होगी जांच

जानकारी के मुताबिक मामला बारिश से पुस्तकालय में रखी किताबों के भीगने का है। यहां बेसमेंट में बारिश के पानी भरने और सीपेज से किताबों के बंडल भीग गए है। जिसके बाद छात्रों का गुस्सा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ फूट पड़ा। दरअसल एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को निःशुल्क वितरण के लिए शासन द्वारा लाखों रुपयों की किताबें दी जाती है।  

बुजुर्ग महिला के साथ छेड़छाड़, धार्मिक स्थल के पास युवक ने की गंदी हरकत  

वहीं इस पूरे मामले के कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि पुस्तकालय से किताबों को बाहर लाना आपराधिक कृत्य है। प्राचार्य के मुताबिक कुछ दिन पहले ही पुस्तकें यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m