नई दिल्ली : गुजरात राज्य सभा का नतीजा आ गया है। बहुत जद्दोजहद के बाद कांग्रेस के अहमद पटेल आखिर राज्य सभा का चुनाव बलवंत सिंह को हरा कर जीत गए है, उन्हें 44 वोट मिले। इस जीत को कांग्रेस अपनी बड़ी जीत मान रही है, कांग्रेस का आरोप था भाजपा उनके विधायको को तोड़ने के लगी थी। जिसके कारण कांग्रेस के अंदर मायूसी छा गयी थी। वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 2 विधायक खुलकर अपना वोट दिखा कर भाजपा को दे दिया था, जो नियम के विरुद्ध था जिसे बाद में कांग्रेस के विरोध और हगांमा के कारण चुनाव आयोग ने गिनती रोक कर वोटिंग की वीडियोग्राफी देखी और उनका वोट रद्द कर दिया था। बाद में चुनाव आयोग के 2 वोट रद्द करने फैसले आने के बाद भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया और वीडियो को सार्वजनिक करने की मांग करके चुनाव गिनती रोकने की मांग करने लगे । देर रात चुनाव आयोग ने भाजपा की मांग को ठुकरा कर फिर गिनती शुरू कर अहमद पटेल की जीत घोषित कर दिया। अहमद पटेल ने जीत पर कहां कि ये चुनाव उनके जीवन का सबसे मुश्किल चुनाव था, भाजपा ने खरीद फरोख्त की पूरी कोशिश किया। उन्होंने कहा मैं अपने विधायको को सलाम करता हु, अगला लक्ष्य गुजरात विधान सभा चुनाब होगा ।
साथ ही अमित शाह और स्मृति ईरानी की भी जीत हुई है।