Kamran Ghulam, PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुल्तान में चल रहा है. इस मैच में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम ने शतक ठोका, जिसमें उनकी 4 क्वालिटी दिखाईं.
Kamran Ghulam, PAK vs ENG: पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज कामरान गुलाम चर्चा में हैं. मुल्तान टेस्ट में डेब्यू करते हुए उन्होंने शानदार शतक ठोका और सबका दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी को बाबर आजम की जगह टीम में मौका मिला है. कामरान ने मुश्किल कंडीशन में क्रीज पर कदम रखा था, और 118 रनों की बढ़िया पारी खेली. उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला. इस पारी में उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाजी का डटकर सामना किया और गेंदबाजों को पस्त कर दिया.
मुल्तान में कामरान गुलाम की यह पारी मुश्किल वक्त में आई. टीम ने 19 रन पर 2 विकेट खो दिए थे, फिर कामरान ने चौथे नंबर पर क्रीज पर कदम रखा था. उन्होंने अपनी समझदार पारी के साथ टीम को मुश्किल वक्त से निकाला. इस पारी में उन्होंने 4 खास हथियारों का यूज किया, अपनी इन्हीं 4 खास क्वालिटीज के चलते वो बाबर आजम के लिए चुनौती बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि कामरान गुलाम की पारी की कौन सी 4 चीजें सबसे खास थीं, जिनके दम पर उन्होंने शतक पूरा किया.
आते ही आक्रमण करने की क्षमता
कामरान गुलाम जब बल्लेबाजी करने आए, तब पाकिस्तान मुश्किल में था. टीम के 2 विकेट जल्दी गिर चुके थे, लेकिन उन्होंने आते ही आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने पॉजिटिव तरीके से खेलते हुए गेंदबाजों पर तुरंत अटैक किया, जो कि बाबर आजम की खेलने की शैली से अलग है. बाबर आजम अक्सर क्रीज पर संभलकर खेलते हैं, जबकि गुलाम ने दबाव में भी गेंदबाजों को तुरंत चुनौती दी.
स्पिनर्स पर हमला बोला
मुल्तान की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो रही थी, और पाकिस्तान के शुरुआती विकेट स्पिनर जैक लीच ने ही चटकाए थे, लेकिन कामरान गुलाम ने स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने न सिर्फ स्पिन गेंदबाजों को डिफेंसिव तरीके से खेला, बल्कि उन पर आक्रमण भी किया. बाबर आजम इस मामले में थोड़े पीछे दिखते हैं, जबकि गुलाम ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ साहसी शॉट्स लगाए.
स्लॉग स्वीप का बेहतरीन नजारा पेश किया
कामरान गुलाम ने अपनी शतकीय पारी में स्लॉग स्वीप का अद्भुत प्रदर्शन किया. यह शॉट टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स की लाइन और लेंथ बिगाड़ने के लिए काफी कारगर होता है. गुलाम ने अपने शतक के दौरान 98 के निजी स्कोर पर भी यह शॉट खेला, जो उनकी आत्मविश्वास की झलक देता है. बाबर आजम और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी इस शॉट का कम ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गुलाम ने इसे बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया.
थर्डमैन एरिया में बढ़िया खेले
कामरान गुलाम ने अपनी पारी के दौरान थर्डमैन एरिया में कई रन बटोरे. यह शॉट वही बल्लेबाज खेल सकता है जो गेंद को लेट खेलने का हुनर रखता हो. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर कामरान को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन कामरान ने लगातार गेंद को थर्डमैन एरिया में खेलते हुए उन्हें चकमा दिया. टेस्ट क्रिकेट में यह स्किल बेहद महत्वपूर्ण होती है और कामरान ने इसे शानदार तरीके से दिखाया.
क्यों खास हैं कामरान गुलाम?
कामरान गुलाम की ये चार विशेषताएं उन्हें एक खास खिलाड़ी बनाती हैं और बाबर आजम के लिए चुनौती साबित हो सकती हैं. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद कामरान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को अच्छे से धोया. उनके आक्रामक खेल, स्पिनर्स पर दबदबा, स्लॉग स्वीप और थर्डमैन एरिया में खेलने की क्षमता ने उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में पेश किया है. इसलिए वो पाकिस्तान के फ्यूचर माने जा रहे हैं.