चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक होटल में आग लग गई। जिससे होटल में भगदड़ मच गई। कई मीटर दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दिया। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। यह पूरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के वृंदावन होटल के सबसे ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय होटल में कई लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद होटल में भगदड़ मच गई। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता से सदस्यता अभियान के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। होटल में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि होटल की चिमनी में आग लगी थी। फिलहाल आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। होटल संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Road Accident: पिकअप और बाइक में भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m