मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जीवन और उनकी रचनाओं से हमें सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. महर्षि वाल्मीकि जमीनी स्तर से धर्म की पराकाष्ठा हासिल करने वाले महात्मा थे. उन्होंने आदि काव्य रामायण जैसे कालजयी ग्रंथ की रचना कर एक आदर्श समाज का चित्रण प्रस्तुत किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सामाजिक सद्भाव और समानता का संदेश दिया. उनके द्वारा दी गई समरसता, सद्भाव और मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा आज पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक है. उनके विचार और आदर्श हमें समतामूलक समाज की स्थापना की प्रेरणा देते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : थूक और गंदगी मिलाने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा रुख, कहा- इस तरह की घटनाओं को कतई नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
मूल्यों को अपनाना सच्ची श्रद्धा की अभिव्यक्ति- सीएम
उन्होंने कहा कि हम सभी को महर्षि वाल्मीकि के महान दृष्टिकोण और उनकी दी गई शिक्षा को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने का संकल्प लेना होगा. यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा और सम्मान की अभिव्यक्ति होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक